इन 4 रेलवे गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 9, 2023

इन 4 रेलवे गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन


 लखनऊ (मानवी मीडिया)रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु पूर्व रेलवे के नैहाटी-कल्याणी खण्ड पर ऑटोमैटिक सिगनलिंग व्यवस्था के साथ तीसरी लाइन के कमीशनिंग के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इण्टरलाकिंग/नॉन इण्टरलाकिंग कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा। 

मार्ग परिवर्तन-

- बलिया से 09, 10, 11, 12 एवं 13 मार्च, 2023 को प्रस्थान करने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शक्तिगढ़-डानकुनि-दमदम के रास्ते चलाई जायेगी तथा दक्षिणेश्वर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा। 

- सियालदह से 10, 11, 12, 13 एवं 14 मार्च, 2023 को प्रस्थान करने वाली 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दमदम-डानकुनि-शक्तिगढ़ के रास्ते चलाई जायेगी तथा दक्षिणेश्वर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा।  

- कोलकाता से 10, 11, 12, 13 एवं 14 मार्च, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15047/15049/15051 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दमदम-डानकुनि-शक्तिगढ़ के रास्ते चलाई जायेगी तथा दक्षिणेश्वर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा।  

- गोरखपुर से 10, 11, 12 एवं 13 मार्च, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15048/15050/15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शक्तिगढ़-डानकुनि-दमदम के रास्ते चलाई जायेगी तथा दक्षिणेश्वर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा।  

Post Top Ad