1अप्रैल से निजी नलकूपो को भी की जायेगी नि: शुल्क विद्युत आपूर्ति। -केशव प्रसाद मौर्य - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 18, 2023

1अप्रैल से निजी नलकूपो को भी की जायेगी नि: शुल्क विद्युत आपूर्ति। -केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ (मानवी मीडिया) मिलेट्स महोत्सव 2023 कृषि सूचना  तंत्र के सुदृढ़ीकरण योजनान्तर्गत अरोड़ा रिसोर्टकब्बाखेड़ा में आयोजित तीन दिवसीय एग्रोक्लाइमेटिक जोन/विराट किसान मेला/प्रदर्शनी के समापन समारोह में माउप मुख्यमंत्री उ0प्रसरकारश्री केशव प्रसाद मौर्य जी के द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। 

 इस अवसर पर अरोड़ा रिसोर्ट में आयोजित विकास प्रदर्शनी में बाल विकास एवं पुष्टाहारवैकल्पिक ऊर्जा (नेडा)खादी ग्रामोद्योगइफकोसामाजिक वानिकीमंडी समितिकृषि विज्ञान केंद्र धौरामत्स्य विभागउद्यान विभागकृषि विभागपशुपालनकृषक उत्पादक संगठनफसल बीमायूपी डॉस्पभूमि संरक्षणकृषक पंजीकरणस्वास्थ्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासनलघु सिंचाईपंचायती राजएरीज एग्रो लिमिटेडजिला अग्रणी बैंकआदि द्वारा विभागीय स्टॉल लगाकर कृषक बन्धुओं को लाभान्वित किया गया।  उप मुख्यमंत्री  द्वारा विभागीय स्टाॅलों का निरीक्षण करते हुए फार्म मशीनरी बैंक योजना के 03 लाभार्थियों को ट्रैक्टर की चाभियां सौंपी गयीं तथा बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। 

रिसोर्ट के सभागार में उपस्थित किसान बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री  ने कहा कि मिलेट्स को हमारे देश में पहले गरीबों एवं किसानों का भोजन माना जाता था। आज पूरी दुनियां में मिलेट्स (श्री अन्न) से बने भोजन की चर्चा हो रही है तथा बड़े-बड़े होटलों में मिलेट्स के भोजन उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया है कि हमारा देश मिलेट्स का सबसे बड़ा उत्पादक देश है। इस बजट सत्र में प्रधान मंत्री  द्वारा मिलेट्स को श्री अन्न का नाम दिया गया है। मिलेट्स का पौधा भूमि की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने तथा पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु कारगर है। अन्र्तराष्ट्रीय श्री अन्न वर्ष 2023 के उपलक्ष्य में माप्रधान मंत्री जी द्वारा डाक टिकट तथा 75 रूका विशेष सिक्का जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि मिलेट्स व्यक्ति के स्वास्थ्यकिसान की समृद्धि एवं पर्यावरण के संरक्षण के लिए बहुत जरूरी हैं। इन्हें भोजन में अनिवार्य रूप से शामिल करें। मिलेट्स के अन्तर्गत राजगीरासनवाकुटूरागीकांगनीकोदोसंावाबाजराचेनाज्वार आदि फसलें आती हैं। इनके उत्पादन एवं विपणन के पर्याप्त अवसरों के लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हंै। उन्होेंने बताया कि जनपद उन्नाव में 05 लाख से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है और विभिन्न जन कल्याण कारी योजनाओं में डीबीटी के माध्यम से सरकार के शतप्रतिशत पैसे को लाभार्थियों तक पहॅुचाया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा देश के 80 करोड़ तथा उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ से अधिक लोगों को फ्री में

Post Top Ad