UPSTF ने बड़ी कम्पनियों के नाम का रैपर लगाकर नकली घी बनाने वाले 4को किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 14, 2023

UPSTF ने बड़ी कम्पनियों के नाम का रैपर लगाकर नकली घी बनाने वाले 4को किया गिरफ्तार

लखनऊ (मानवी मीडिया)कैमिकल्स आदि मिलाकर फर्जी तरीके से नामचीन कम्पनियों के नाम का रैपर लगाकर नकली घी बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश। सरगना सहित 04 अभियुक्त गिरफ्तार

      दिनंाक 13-01-2023 को एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को कैमिकल्स आदि मिलाकर फर्जी तरीके से नामचीन कम्पनियों के नाम का रैपर लगाकर नकली घी बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के सरगना सहित 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः- 

1- विकास कुमार अग्रवाल पुत्र जगदीश प्रसाद अग्रवाल निवासी ए-595 गौतमपुरी, थाना गौतमपुरी बदरपुर, दिल्ली। (गैग लीडर)

2- दीपक पुत्र मनेश ठाकुर निवासी बी-1114 गौतमपुरी, बदरपुर, दिल्ली ।

3- चन्द्रशेखर पुत्र हसनु निवासी ग्राम नैठी, थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़।

4- राज कुमार पुत्र रामचरण निवासी एफ- 787 आली गॉव, थाना सरिता विहार, दिल्ली। 

अभियुक्तों से हुई बरामदगीः- 

1- अपमिश्रित देशी घी की 30 पेटी (अमूल की 16 पेटी, मदर डेरी की 14 पेटी)

2- 19 टीन रिफाइंड सोयाबीन आयल मार्का, बेस्टच्वाइस, बनस्पति मार्का विभोर

3- बटर कलर लगभग 03 लीटर

4- आधा लीटर संदिग्ध सफेद तरल पदार्थ ।

5- 15 कार्टून एवं 22 बोरे रैपर मय पोली पैक मार्का अमूल, मदर डेरी, पतंजली,

मिल्क फूड एवं मिल्कोज।

6- 23 गड्डी पैकेजिंग गत्ता मार्का मदरडेरी, पंतजली, मिल्कफूड एवं कृष्णा। 

7- 14 अदद खाली टिन रिफाइंड आयल एवं वनस्पति के

8- 25 पैकिंट होलोग्राम

9- 10 अदद स्टीकर पैकिट। 

10- 05 अदद गैस चूल्हा ।

11- 05 अदद स्विच बोर्ड मय वायर । 

12 01 अदद फिलींग मशीन

13- 01 अदद कम्प्रेशर 

14- 01 अदद प्राइमरी पैकेजिंग मशीन

15- 01 अदद कार्टून स्ट्रिप पैकिंग मशीन 

16- 01 अदद इम्प्रेशन स्टांप

17- 01 अदद टब, एल्यूमिनियम का ।

18- 01 अदद एलपीजी सिलेण्डर

19- 01 अदद कार महिन्द्रा एक्सयूीव- 300

20- 01 अदद लोड़िग मिनी ट्रक एसीई (छोटा हाथी) आदि सामान  

गिरफ्तारी का दिनांक एवं स्थान/समयः-

दिनंाक 13-01-2023 समयः लगभग 22.40 बजे, ग्राम नंगली वाजिदपुर, थाना एक्सप्रेसवे, सेक्टर- 135, जनपद गौतमबुद्धनगर क्षेत्र के समीप से । 


उल्लेखनीय है कि एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनो से फर्जी तरीके से कैमिकल्स आदि मिलाकर नकली घी बनाने वाले गिरोह के सम्बन्ध में बडे़ पैमाने पर सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में इस प्रकार के नकली घी से जुडे़ अपराधियोें के विरूद्ध कार्यवाही हेतु एस0टी0एफ0 गौतमबुद्धनगर इकाई द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा था। श्री राज कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, नोएडा के निर्देशन एवं उप निरीक्षक श्री अक्षय पी0के0 त्यागी, एसटीएफ नोएडा द्वारा टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। 

        दिनांक 13-01-2023 को अभिसूचना संकलन के दौरान एस0टी0एफ0 नोएडा की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नंगली वाजिदपुर कमिश्नरेट, गौतमबुद्धनगर में विभिन्न कम्पनियोें जैसे अमूल, मदर डेयरी, पतंजली, फूडमिल्क के रैपर का प्रयोग कर नकली घी बनाया जा रहा है। इस सूचना को सूक्ष्मता से विकसित करने के उपरान्त समस्त तथ्योें से जनपद गौतमबुद्धनगर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं थाना एक्सप्रेस-वे की पुलिस को अवगत कराकर साथ लेकर गन्तव्य स्थान पर पहॅुचकर घेराबंदी करके उपरोक्त स्थल से उपरोक्त चारो अपराधियोें को समय लगभग 22.40 बजे गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी की गयी।  

गिरफ्तार अभियुक्त विकास कुमार अग्रवाल ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र लगभग 42 साल है और वह कक्षा 10 पास है। बताया कि वह बदरपुर, दिल्ली क्षेत्र में परचून की दुकान चलाता है, इसी दुकान पर करीब दो वर्ष पूर्व हरियाणा के फरीदाबाद क्षेत्र के निवासी अतुल गोयल ने कृष्णा चाय के ब्रॉड के नाम की चाय की पत्ती की सप्लाई देना शुरू किया था तथा इसी के चलते ही उसकी (विकास कुमार अग्रवाल) जान पहचान अतुल गोयल से हो गयी। विकास कुमार अग्रवाल ने पूछताछ पर बताया कि अतुल गोयल, नकली घी बनाने का काम पूर्व से कर रहा था, जो नीमका हरियाणा से जेल भी जा चुका है। विकास कुमार अग्रवाल ने यह भी बताया कि उसने अतुल गोयल से ही नकली घी बनाना सीखा है और उसके उपरान्त उसने (विकास कुमार अग्रवाल) नोएडा में किराये की जगह लेकर नकली घी बनाने का सेटअप लगाया तथा यह नकली घी रिफायड ऑयल, डालडा, फ्लेवर एंव कैमिकल मिलाकर बनाता है, जो मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है। विकास कुमार अग्रवाल, इस नकली घी की सप्लाई नामचीन/ब्रॉण्डेड कम्पनियोें के नाम से जैसे मदर डेरी अमूल, पतंजलि मिल्क फूड आदि के नाम से एन0सी0आर0 के विभिन्न जगहों पर चोरी छिपे करता था। विकास कुमार अग्रवाल ने पूछताछ पर बताया कि एक कि0ग्राम नकली घी बनाने में लगभग 150 से 200 रूपये का खर्च आता है, जिसे वह लगभग 400 से 450 रूपये में बेच देता था। 

पूछताछ के उपरान्त यह ज्ञात हुआ है कि इस नकली घी बनाने के अपराध में दीपक पुत्र मनेश ठाकुर निवासी बी-114 गौतमपुरी बदरपुर, दिल्ली एवं सरगना विकास कुमार अग्रवाल पुत्र जगदीश प्रसाद अग्रवाल निवासी ए-595 गौतमपुरी, थाना गौतमपुरी बदरपुर दिल्ली, जो विकास कुमार अग्रवाल के पूर्व से परिचित हैं, भी बराबर के पार्टनर हैं।  

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना एक्सप्रेस वे सेक्टर-135 कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर पर मु0अ0स0ं 06/23 धारा 272/273/420/482/486 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Post Top Ad