बीजेपी की सरकार ने कभी किसी मीडिया हाउस पर प्रतिबंध नहीं लगाया : राजनाथ सिंह - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 15, 2023

बीजेपी की सरकार ने कभी किसी मीडिया हाउस पर प्रतिबंध नहीं लगाया : राजनाथ सिंह


नई दिल्ली: (
मानवी मीडियारक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को मीडिया की स्वतंत्रता को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रेस की स्वतंत्रता के उल्लंघन का आरोप लगाने वाले भूल जाते हैं कि उनकी पार्टी (BJP) की सरकारों ने किसी भी मीडिया संगठन पर 'कभी कोई प्रतिबंध नहीं लगाया' और न ही किसी के अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकारों का हनन किया है.रक्षा मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर बात प्रेस की स्वतंत्रता की है तो कांग्रेस ने ऐसा करने के लिए संविधान में संसोधन तक किया था. उन्होंने इस दौरान 1951 में अनुच्छेद 19 किए गए संसोधन की याद दिलाई.

आरएसएस से जुड़े साप्ताहिक "पांचजन्य" द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में राजनाथ सिंह ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के संबंध में देश में फिर से एक बहस शुरू हो गई है. ये काफी दिलचस्प है कि जो आज प्रेस की स्वतंत्रता के उल्लंघन की बात कर रहे हैं, वो ये भूल चुके हैं कि चाहे बात अटल जी की सरकार की बात हो या फिर मोदी जी की मौजूदा सरकार की. किसी ने भी कभी किसी मीडिया के संस्थानों पर प्रतिबंध नहीं लगाया. और ना ही किसी के बोलने के अधिकारों का हनन किया है.


कांग्रेस पर हमला कर हुए उन्होंने कहा कि सबसे पुरानी पार्टी का इतिहास ही है सभी प्रकार की स्वतंत्रताओं के हनन की घटनाओं से भरा हुआ है. 

Post Top Ad