लखनऊ और वाराणसी में होगा ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 13, 2023

लखनऊ और वाराणसी में होगा ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन


लखनऊ  (मानवी मीडिया पीएम नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया विजन को साकार करने में यूपी के लखनऊ और वाराणसी शहर भी शामिल होने जा रहे हैं। ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और वाराणसी में अप्रैल में होगा। इन खेलों में चार हजार के करीब खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण डाॅ. नवनीत सहगल ने बताया कि लखनऊ और वाराणसी के अलग-अलग वेन्यू का उपयोग होगा। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स अप्रैल या मई में लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के कई शहरों में आयोजित किए जाएंगे, देशभर की हजारों यूनिवर्सिटी स्तर के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। 

डाॅ. सहगल ने बताया कि अप्रैल के अंत में प्रस्तावित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2023 के सफल आयोजन के लिए वेन्यू वाइज कमेटी बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं, प्रत्येक वेन्यू कमेटी का एक-एक क्रीड़ा अधिकारी को इंजार्ज बनाया जाएगा। वहां की व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी उसी क्रीड़ा अधिकारी की रहेगी। लखनऊ में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिति में गेम्स की ब्रांडिंग की जाएगी।  

गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी लखनऊ में होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुभारंभ करेंगे। वाराणसी में होने वाली क्लोजिंग सेरेमनी के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री होंगे. डाॅ. सहगल ने बताया कि आयोजन का मुख्य केंद्र लखनऊ होगा। यहां बीबीडी यूनिवर्सिटी में फुटबाॅल, बॉक्सिंग तथा मलखंब की प्रतियोगिताएं होंगी। इस यूनिवर्सिटी में 10 दिन प्रतियोगिताएं चलेंगी और इसमें 476 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। बीबीडी एकेडमी में बैडमिंटन तथा टेबल टेनिस का आयोजन होगा और इसमें 352 खिलाड़ी भाग लेंगे। डाॅ. शकुंतला मिश्रा नेशनल यूनिवर्सिटी में एथलेटिक्स, वाॅलीबाल, जूडो तथा फुटबाॅल प्रतियोगिता होगी। 

Post Top Ad