लखनऊ (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में कर्मचारी राज्य बीमा योजना के आवश्यक व्यय वहन के लिए 41,11,000/- रुपये की धनराशि पुनर्विनियोग के माध्यम से स्वीकृत करते हुए निर्देशित किया गया है कि बचत की धनराशि एवं व्यय की धनराशि का औचित्य निदेशक, कर्मचारी राज्य बीमा योजना द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि और जिस प्रयोजन हेतु धनराशि स्वीकृत की गयी है, उसी मद में आवश्यकतानुसार आहरित कर व्यय की जायेगी और जिस मद से पुनर्विनियोग किया जा रहा है, उसमें अतिरिक्त धनराशि की मांग नहीं की जायेगी।
Tags:
उत्तर प्रदेश