मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा पशुचिकित्सा परिषद में नवनिर्मित अतिथि कक्ष का लोकार्पण - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 31, 2023

मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा पशुचिकित्सा परिषद में नवनिर्मित अतिथि कक्ष का लोकार्पण


लखनऊः(मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री  धर्मपाल सिंह द्वारा आज यहां उ0प्र0 पशुचिकित्सा परिषद में नवनिर्मित अतिथि कक्ष का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मंत्री जी ने कहा कि नवनिर्मित अतिथि कक्ष के माध्यम से अधिकारियों को और बेहतर परिवेश मिलेगा। 

इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष डा० डी०सी०वर्मा द्वारा पशुपालन को तकनीकी विभाग के रूप में डेवलप करने तथा पशुचिकित्साविदों को एन०पी०ए० देने के संबंध में मंत्री जी के समक्ष प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया तथा मंत्री जी द्वारा मांगों के संबंध में विचार करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में मंत्री जी द्वारा विशेष योगदान हेतु दो सदस्यों डा०जे०पी०मिश्रा एवं डा० ए०के० श्रीवास्तव को लाइफ टाइम अचीवमेन्ट एवार्ड से सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश पशुचिकित्सा परिषद की 16 वीं सामान्य बैठक परिषद सभागार में डा० डी०सी०वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गयीं, जिसमें मथुरा वेटनरी कालेज, फैजाबाद वेटनरी कालेज, मेरठ वेटनरी कालेज के डीन सहित डा० इन्द्रमनि निदेशक-प्रशासन एवं विकास पशुपालन विभाग, डा०पी०के०सिंह निदेशक रोग नियंत्रण एवं प्रक्षेत्र, डा0 ए0के0 श्रीवास्तव, सं०नि/रजिस्ट्रार उ०प्र० पशुचिकित्सा परिषद सहित सभी माननीय सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 


Post Top Ad