नेपाल में विमान क्रैश: भारतीय दूतावास ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 15, 2023

नेपाल में विमान क्रैश: भारतीय दूतावास ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

काठमांंडो (मानवी मीडिया): नेपाल में पोखरा हवाई अड्डे के पास विमान क्रैश हुआ है। इस हादसे में अबतक 45 शव बरामद किए जा चुके हैं। अभी तक रैस्क्यू जारी है। वहीं दूसरी तरफ नेपाल के काठमांडू में भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। दरअसल, विमान में 5 भारतीयों समेत 72 लोग सवार थे।

काठमांडू: श्री दिवाकर शर्मा:+977-9851107021

पोखरा: लेफ्टिनेंट कर्नल शशांक त्रिपाठी: +977-9856037699

वहीं एयरपोर्ट ऑथरिटी ने दावा किया है कि ये हादसा मौसम की खराबी नहीं तकनीकी खराबी के कारण हुआ है। पायलट ने एटीसी से लैंडिंग परमिशन ले ली थी। पोखरा एटीसी से लैंडिंग के लिए ओके भी कह दिया गया था। सिविल एविएशन ऑथरिटी का कहना है कि लैंडिंग से ठीक पहले विमान में आग की लपटें दिखाई दी थीं इसलिए मौसम की खराबी के कारण दुर्घटना होने की बात नहीं कही जा सकती है।

Post Top Ad