बजट से पहले महंगा हुआ पेट्रोल डीजल , कई शहरों में बढ़े दाम - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 31, 2023

बजट से पहले महंगा हुआ पेट्रोल डीजल , कई शहरों में बढ़े दाम

नई दिल्‍ली (मानवी मीडिया): बजट 2023 पेश होने से एक दिन पहले ही सरकारी तेल कंपनियों ने कई राज्‍यों में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं। ग्‍लोबल मार्केट में क्रूड के भाव पिछले 24 घंटे के दौरान नीचे आए हैं, लेकिन आज कई शहरों में खुदरा कीमतों में उछाल दिख रहा है। हालांकि, दिल्‍ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में तेल की कीमतों को आज भी स्थिर रखा गया है।

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, बिहार की राजधानी पटना में आज पेट्रोल 3 पैसे महंगा होकर 107.62 रुपये लीटर हो गया है, जबकि डीजल 3 पैसे बढ़कर 94.39 रुपये लीटर बिक रहा है। यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 13 पैसे महंगा हुआ और 96.57 रुपये लीटर पहुंच गया जबकि डीजल 12 पैसे महंगा होकर 89.76 रुपये लीटर हो गया है। कच्‍चे तेल की बात करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान इसकी कीमतों में गिरावट आई है। ब्रेंट क्रूड का भाव करीब ढाई डॉलर गिरकर 84.90 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। डब्‍ल्‍यूटीआई का भाव भी 2 डॉलर की गिरावट के साथ 78.10 डॉलर डॉलर प्रति बैरल हो गया है।

Post Top Ad