मोदी सरकार ने, BBC की डॉक्यूमेंट्री शेयर करने वाले वीडियो और ट्वीट्स ब्लॉक करने के दिए आदेश - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 21, 2023

मोदी सरकार ने, BBC की डॉक्यूमेंट्री शेयर करने वाले वीडियो और ट्वीट्स ब्लॉक करने के दिए आदेश

नई दिल्ली (मानवी मीडिया): केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दुष्प्रचार करने वाली बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री शेयर करने वाले वीडियो और ट्वीट्स को ब्लॉक करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के यूट्यूब लिंक साझा करने वाले ट्वीट्स को भी ब्लॉक कर दिया गया।

सूत्रों के अनुसार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के पहले एपिसोड को प्रकाशित करने वाले कई यूट्यूब वीडियो को ब्लॉक करने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा ट्विटर को भी आदेश दिया गया है कि वह इस डॉक्यूमेंट्री के पहले एपिसोड के यूट्यूब लिंक वाले 50 से ज्यादा ट्वीट ब्लॉक करे। इस आदेश के बाद इंडिया: द मोदी कवेश्चन नाम की डॉक्यूमेंट्री के कई ट्वीट और यूट्यूब वीडियो अब माइक्रोब्लॉगिंग और वीडियो-शेयरिंग वेबसाइटों पर दिखाई नहीं दे रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक ये आदेश आईटी नियम 2021 के तहत आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए दिया गया है। इससे पहले कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी भी 2002 के दंगों की सच्चाई सामने आने से डरे हुए हैं और बीबीसी के डॉक्यूमेंट्री को अवरुद्ध करना अलोकतांत्रिक है। विपक्षी दल कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार सच्चाई पर कितना भी पर्दा डालने की कोशिश कर ले, दुनिया सच देख ही लेती है।

Post Top Ad