4 हजार के सामान को 37 हजार में बेचा, विदेशी महिला की शिकायत पर दुकानदार और गाइड गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 31, 2023

4 हजार के सामान को 37 हजार में बेचा, विदेशी महिला की शिकायत पर दुकानदार और गाइड गिरफ्तार

 


लखनऊ (मानवी मीडिया) 4 हजार के सामान को 37 हजार में बेचा, विदेशी महिला की शिकायत पर दुकानदार को किया गिरफ्तार सैल्समैन और गाइड की भी हुई गिरफ्तारी

स्विटजरलैंड की रहने वाली इजा बिल शनिवार को ताजमहल देखने आई थी। ताजमहल पूर्वी गेट से ताजमहल में प्रवेश किया, यहां गाइड फुरकान अली से उनकी बात हुई उसने ताजमहल दिखाया। ताजमहल से बाहर ​आने पर मार्बल कॉटेज एंड टेक्सटाइल पर इजा बिल को ले गया।

4900 रुपये का सामान 37500 रुपये में बेचा

इजा बिल को एंपोरियम में एक बॉक्स, शतरंज और गोटिया पसंद आ गईं, सेल्समैन की उसकी कीमत 60 हजार बताई, मोलभाव के बाद 37500 रुपये में तीनों सामान बेच दिए, कहा कि फ्री होम डिलीवरी करा दी जाएगी। इजा बेल अपने होटल के लिए जाने लगी, रास्ते में एक और एंपोरियम पर उन्हें बॉक्स, शतरंज और गोटियां दिखाई दी। उसके रेट पूछे तो 4900 रुपये बताए, पर्यटक को समझ में आ गया कि उनके साथ ठगी हुई है।

हंगामा करने पर वापस किए पैसे, पुलिस ने किया अरेस्ट

इजा बेल ने 4900 रुपये के सामान के मार्बल कॉटेज एंड टेक्सटाइल द्वारा 37500 रुपये वसूलने पर हंगामा किया। एंपोरियम संचालक हैदर से पैसे वापस कर दिए, उन्होंने पर्यटन थाने में तहरीर दे दी। पुलिस ने एंपोरियम संचालक हैदर सेल्समैन आमिर और गाइड फुरकान को अरेस्ट कर लिया है।

Post Top Ad