प्रदेश स्तर में आयोजित रोजगार मेला में 2534 युवाओं का चयन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 22, 2023

प्रदेश स्तर में आयोजित रोजगार मेला में 2534 युवाओं का चयन

लखनऊ: (मानवी मीडियाउत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि  युवाओं को आईटीआई के माध्यम से व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान  किया जा रहा है। वर्तमान उद्योगों के अनुरूप युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण से प्रशिक्षित कर उद्योगों को कुशल युवाओं को देने का कार्य किया जा रहा है।  आईटीआई से प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार से जोडने के लिए नियमित रूप से रोजगार मेला का आयोजन कर उन्हें रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में  रोजगार  मेला का आयोजन 21 जनवरी 2023 शनिवार  को किया गया।

विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार  रोजगार मेला चंदौली, मिर्जापुर और कौशाम्बी  जनपदों को छोड़कर अन्य सभी जनपदों की आईटीआई में आयोजित किया गया।   रोजगार मेला में 178 कंपनियों ने  2534 युवाओं का चयन हुआ।  

Post Top Ad