एस0एस0सी0-22 की परीक्षा में सॉल्वर गैंग का सदस्य नकल करते हुये गिरफ्तार। - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 12, 2023

एस0एस0सी0-22 की परीक्षा में सॉल्वर गैंग का सदस्य नकल करते हुये गिरफ्तार।

लखनऊ (
मानवी मीडिया)केन्द्रीय  पुलिस बल में सिपाही पद हेतु आयोजित एस0एस0सी0-22 की परीक्षा में सॉल्वर गैंग का सक्रिय सदस्य/परीक्षार्थी इलेक्ट्रानिक डिवाईस के माध्यम से नकल करते हुये गिरफ्तार।

आज दिनांक 11-01-2023 एसटीएफ उ0प्र0 को केन्द्रीय पुलिस बल में सिपाही पद पर भर्ती हेतु आयोजित एस0एस0सी0-2022 परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रानिक डिवाईस के माध्यम से नकल कर रहे परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र से गिरफ्तार कर इलेक्ट्रानिक डिवाईस बरामद करने में उल्लेखऩीय सफलता प्राप्त हुई। 

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

इमरान पुत्र अकबर निवासी नथईपुर, थाना गोपीगंज, जनपद भदोही।

बरामदगीः-

1- 01 अदद सिम लगा इलेक्ट्रानिक डिवाईस। 

2- 01 अदद कान में लगाने वाला सूक्ष्म माइक्रोफोन। 

3- 01 अदद आधार कार्ड। 

4- 01 अदद प्रवेश पत्र।

गिरफ्तारी का स्थान/समयः-

पूर्णोदय महिला महाविद्यालय निकट हनुमान मंदिर, बछॉंव बाजार, थाना रोहनियॉं, जनपद वाराणसी। 

दिनांक 11-01-2023 समय 17.30 बजे। 

केन्द्रीय पुलिस बल में सिपाही पद पर भर्ती हेतु एस0एस0सी0-2022 की परीक्षा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होना प्रस्तावित थी। इस परीक्षा में सॉल्वर गैंग के सक्रिय होने की गोपनीय सूचनायें प्राप्त हो रही थी। उक्त परीक्षा को सकुशल एवं नकलविहीन ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त क्रम में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई गोरखपुर को आज दिनांक 11-01-2023 को विश्वस्त सूत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि पूर्णोदय महिला महाविद्यालय निकट हनुमान मंदिर, बछॉंव बाजार थाना रोहनियॉं जनपद वाराणसी में सॉल्वर गैंग का सक्रिय सदस्य/परीक्षार्थी इमरान इलेक्ट्रानिक डिवाईस के साथ परीक्षा केन्द्र के अन्दर परीक्षा देने गया है। उक्त सूचना को एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई गोरखपुर द्वारा एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी से साझा किया गया। जिस पर निरीक्षक श्री अरविन्द सिंह के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी टीम द्वारा उक्त परीक्षा केन्द्र के डायरेक्टर एवं नियुक्त किये गये स्टेटिक मजिस्ट्रेट से सम्पर्क कर परीक्षा दे रहे उक्त साल्वर को परीक्षा देते हुए गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।  

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह सॉल्वर गैंग का सक्रिय सदस्य है, उनका एक संगठित सॉल्वर गैंग है। वह वर्ष 2021 में उत्तर प्रदेश पुलिस में उप निरीक्षक पद की भर्ती हेतु होने वाली परीक्षा के दौरान अपने सॉल्वर गैंग के साथ परीक्षा केन्द्र के बाहर से नकल कराने के दौरान जनपद मेरठ के थाना कंकडखेडा क्षेत्रान्तर्गत गिरफ्तार होकर जेल गया था। जेल से छूटने के पश्चात् वह दिल्ली जाकर इलेक्ट्रानिक डिवाईस खरीद कर लाया था। इसके पश्चात् केन्द्रीय पुलिस बल में सिपाही पद पर भर्ती हेतु एस0एस0सी0-2022 की परीक्षा के लिये उसके द्वारा स्वयं आवेदन किया था। आज दिनांक 11-01-2023 को आयोजित उक्त ऑनलाइन परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रानिक डिवाईस लगाकर परीक्षा केन्द्र के अन्दर परीक्षा दे रहा था। उसका एक सहयोगी परीक्षा केन्द्र के बाहर मौजूद था, जो इलेक्ट्रानिक डिवाईस के माध्यम से उसको नकल कराने में सहयोग कर रहा था। उसकी गिरफ्तारी की सूचना हो जाने के कारण परीक्षा केन्द्र के बाहर मौजूद सॉल्वर फरार हो गया। 

उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध जनपद वाराणसी के थाना रोहनिया में मु0अ0सं0   15/2023 धारा 420 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Post Top Ad