रूमी गेट के बगल रैंप से गुजरेंगे वाहन, PWD ने शुरू किया काम - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 5, 2022

रूमी गेट के बगल रैंप से गुजरेंगे वाहन, PWD ने शुरू किया काम


लखनऊ: (
मानवी मीडिया रूमी गेट की मरम्मत और सुंदरीकरण की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए रूमी गेट के नीचे ट्रैफिक पूरी तरह से रोका जाएगा। इधर से जाने वाला ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। रविवार को पीडब्लूडी ने वैकल्पिक रास्ता बनाने का काम शुरू कर दिया है। इसके तहत रूमी गेट के बगल में गुलाब वाटिका की तरफ खाली पैसेज का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस रूट पर आने और जाने वाले वाहन इसी पैसेज से गुजरेंगे। यह व्यवस्था मंगलवार से शुरू होगी।


दोपहिया के लिए रैंप
गुलाब वाटिका की तरफ बने फुटपाथ को रैंप बनाकर दोपहिया वाहनों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। आने और जाने वाले दोनों तरफ के वाहन इधर से गुजरेंगे।

पार्किंग के पैसेज से हल्के वाहन
वहीं पार्क और गुलाब वाटिका के बीच का जो पैसेज अभी पार्किंग के लिए इस्तेमाल होता है वहां से हल्के वाहन निकालने की तैयारी है।

बंधे से जाएंगे भारी वाहन
भारी वाहनों को टीले वाली मस्जिद के बगल से बने बंधे वाले रास्ते की ओर डायवर्ट किया जाएगा। केजीएमयू की ओर से आने वाले वाहन पक्का पुल के पहले टीले वाली मस्जिद के बगल से जाएंगे। वहीं हुसैनाबाद की ओर से आने वाले वाहन कुड़ियाघाट की ओर से चढ़कर पक्का पुल की ओर जाएंगे।

चार विभाग मिलकर करेंगे काम
आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की तरफ से रूमी गेट की मरम्मत के लिए इधर से आने जाने वाले ट्रैफिक को बंद करने को कहा गया था। इस पर स्मार्ट सिटी, जिला प्रशासन और पीडब्ल्यूडी ने मिलकर काम शुरू कर दिया है। डीएम सूर्यपाल गंगवार ने शनिवार को इस प्रॉजेक्ट का निरीक्षण कर अफसरों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया था। इसके बाद रविवार को पीडब्ल्यूडी ने रूमी गेट के पास बनी गुलाब वाटिका की तरफ से रैंप बनाने का काम शुरू कर दिया।

दो दिन चलेगा ट्रॉयल, फिर बनेगा प्लान
रूमी गेट से आने जाने वाले ट्रैफिक को किस तरफ से डायवर्ट किया जाए कि उसका बुरा असर दूसरे रास्तों पर न पड़े, इसके लिए पीडब्लूडी, जिला प्रशासन और स्मार्ट सिटी की निगरानी में सुझाव गए वैकल्पिक रास्ते पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। इसकी रिपोर्ट आने के बाद दूसरे रास्तों पर भी ट्रायल रन किया जाएगा। सबसे पहले गेट के बगल से रैंप बनाकर प्रयोग किया जा रहा है।

...तो लगेगा जाम
टीले वाली मस्जिद के बगल से बंधा रोड के मोड़ पर जाम की समस्या आम है। सीतापुर रोड की ओर जाने वाला ट्रैफिक और बंधे की ओर जाने वाला हैवी ट्रैफिक जाम की प्रमुख वजह है। रूमी गेट की ओर से जाने वाले हैवी वाहन भी जब इधर से जाएंगे तो जाम की समस्या और बढ़ सकती है।

Post Top Ad