परिवहन मंत्री ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रीय प्रबंधकों को किया सम्मानित - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, December 29, 2022

परिवहन मंत्री ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रीय प्रबंधकों को किया सम्मानित

 *संशोधन* 


पत्र सूचना शाखा

लखनऊ:( मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  दयाशंकर सिंह ने आज परिवहन निगम मुख्यालय के सभागार कक्ष में परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के लोगों को सुरक्षित आरमदायक यात्रा मुहैया हो इसके लिए शीघ्र ही चित्रकूट एवं कौशाम्बी डिपो से बसों के संचालन प्रारम्भ करायें। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम को हानि से मुनाफे की स्थिति में लाने के लिए निगम को अपने व्ययों में कमी लानी होगी। साथ ही आय के स्रोत भी मजबूत करने होंगे।

 सिंह ने कहा कि डिपो से डैड माइलेज का व्यय कम करने हेतु स्थानीय पेट्रोल पम्प द्वारा दिये जा रहे डिस्कॉउट के सापेक्ष आंकलन करके लाभ देख लिया जाये। इसके अतिरिक्त परिवहन निगम में स्वयं के स्वामित्व में डीजल पम्प प्रारम्भ करने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों अथवा डिपो में लोड फैक्टर कम हो उन क्षेत्रों एवं डिपो में बसों की संख्या कम कर दी जाये। इसके अतिरिक्त उन मार्गों पर जिन पर यात्रियों की संख्या अधिक हो पर भी परिवहन निगम की बसों का संचालन प्रारम्भ करने पर विचार किया जाये, जिससे कि प्रदेश के लोगों को अधिक से अधिक यात्रा सुगम करायी जा सके।

 दयाशंकर सिंह ने कहा कि संविदा चालकों का भुगतान प्रति कि0मी0 की दर पर होता है अतः लम्बी एवं छोटी दूरी के चालकों के वेतन में समरूपता लायी जाये। कैश कलेक्शन का लक्ष्य की तुलना में प्राप्ति कम है तो उसे सभी क्षेत्रीय प्रबन्धक बढ़ाने पर विचार करें। साथ ही बस वाइज आय की समीक्षा निरन्तर की जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि इस प्रकार की समीक्षा बैठक प्रत्येक तीन माह पर सम्पन्न की जाये।

 दयाशंकर सिंह ने दीपावली र्पव में उत्कृष्ट संचालन एव कार्य हेतु क्षेत्रीय प्रबन्धक एवं सेवा प्रबन्धक, नोएडा एवं इटावा तथा क्षेत्रीय प्रबन्धक, हरदोई को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इनके द्वारा किये गये बेहतर कार्यों से अन्य क्षेत्रीय प्रबंधक प्रेरणा लें और लोड फैक्टर बढ़ाने में अपनी पूरी क्षमता का योगदान दें।

बैठक के दौरान उ0प्र0 परिवहन निगम के चेयरमैन आर0के0 तिवारी, प्रमुख सचिव परिवहन  वेकेंटेश लू, प्रबन्ध निदेशक संजय कुमार, अपर प्रबन्धक निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Post Top Ad