वाराणसी (मानवी मीडिया) कुछ अखबारों तथा सोशल मीडिया पर नि:शुल्क तलवार बांटने एवं आशापुर में किसी प्रशिक्षण केंद्र द्वारा नानचाकू आदि बांटने संबंधी खबर प्रकाशित होने व छपने के बाद विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री आनंद सिंह ने बयान जारी कर कहा है कि विश्व हिंदू परिषद की ऐसी कोई योजना नहीं है। इस खबर का खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि यह किसी का व्यक्तिगत बयान हो सकता है, उससे संगठन का कोई मतलब नहीं है। विश्व हिंदू परिषद अंतरराष्ट्रीय संगठन है। यहां किसी भी योजना के पूर्व सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाता है और संगठन के उच्च दायित्व धारी लोगों द्वारा बयान जारी किया जाता है। संगठन सिर्फ हिंदी, हिंदू , हिंदुस्थान के लिए कार्य करता आया है। उन्होंने कहा कि हम किसी भी अवैधानिक कार्य के पक्षधर नहीं हैं ना रहेंगे। जिला प्रशासन जांच कर रहा हम भी अपने स्तर से पूरे मामले की जांच कराएंगे।
Tags:
उत्तर प्रदेश