बताया जा रहा है कि राजौरी गार्डन से पंजाबी बाग की तरफ जाने वाली रिंग रोड के पास एक सूटकेस पड़े होने की सूचना किसी राहगीर ने पीसीआर को दी थी। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची थी पंजाबी बाग थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सूटकेस से लाश को बरामद किया। सूटकेस में महिला की डेड बॉडी देखकर हर कोई सन्न रह गया।
फिलहाल महिला के लाश की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने ऐसी आशंका जताई है कि महिला की हत्या कहीं और की गई थी और बाद में इसकी लाश को पंजाबी बाग इलाके में फेंक दिया गया। महिला की शिनाख्त के लिए शव को संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल भेज दिया गया है, ताकि महिला की पहचान की जा सके। बता दें कि इस पूरे मामले की छानबीन के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
इससे पहले ऐसा ही एक मामला फरीदाबाद में सामने आया था जहां सूरजकुंड पाली रोड पर स्थित जंगल से सूटकेस में महिला का शव मिला था। इस दौरान पुलिस को मिला शव पूरी तरह से सड़-गल गया था।