अनुराग ठाकुर का आरोप- अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को दिया 'लालू मॉडल', खा गए मजदूरों के हजारों करोड़ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 3, 2022

अनुराग ठाकुर का आरोप- अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को दिया 'लालू मॉडल', खा गए मजदूरों के हजारों करोड़


नई दिल्ली (
मानवी मीडिया दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर प्रचार अभियान भले ही थम चुका है, लेकिन आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर खूब निशाना साधा. उन्होंने सीएम केजरीवाल पर मजदूरों के हक का पैसा खाने का आरोप लगाया और कहा कि ‘गरीबों का हक़ मार के केजरीवाल मालामाल हो गए.’

अनुराग ठाकुर ने कामगार कल्याण बोर्ड में कथित धांधली का आरोप लगाते हुए कहा, ‘केजरीवाल जी ने दिल्ली को लालू मॉडल दिया. चारा घोटाला तो आपने देखा ही होगा… यहां तो ऐसी सरकार है, जहां कई घोटाला हुआ है. ऐसा कौन सा वर्ग है जिसको अरविंद केजरीवाल जी ने छोड़ा है? उन्होंने मजदूरों के हक को हलाल कर दिया और हजारों करोड़ रुपये खा गए.’

अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल सरकार पर मजदूरों के नाम पर बड़े घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा, ‘मजदूर कामगार कल्याण बोर्ड के नाम पर जो हजारों करोड़ रुपये जमा हुआ वह अरविंद केजरीवाल और उनके दोस्त लूट कर खा गए. जितने भी आंकड़े सामने आए हैं उसमें फर्जी पते, मोबाइल नंबर, नाम पाए गए. एक मजदूर के नाम पर 25 लोगों को नौकरी दी गई और एक मोबाइल नंबर पर 6 आवेदन पत्र भरवाए गए हैं.’

Post Top Ad