लखनऊ (मानवी मीडिया)भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी के 66वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर जनता दल यू उ०प्र० के लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश पदाधिकारियों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके उनको श्रद्धांजलि दी और उनको याद किया।
महापरिनिर्वाण दिवस पर प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने प्रदेश कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को संदेश जारी करते हुए कहा कि जिस प्रकार बाबा साहब ने अपना संपूर्ण जीवन दलित शोषित और वंचितों के लिए समर्पित कर दिया उसी प्रकार बाबासाहेब के सिद्धांतों पर चलते हुए, नीतीश कुमार जी के न्याय के साथ सामाजिक विकास के लिए कार्य करने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव संगठन भैया हरिशंकर पटेल प्रदेश, सचिव डॉ जितेंद्र सचान जी ,प्रदेश कार्यालय प्रभारी ओ पी वर्मा जी, प्रदेश महासचिव श्री शैलेंद्र वर्मा जी समेत कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
Tags:
उत्तर प्रदेश