मुख्यमंत्री केजरीवाल का नए साल पर बड़ा तोहफा, अब निःशुल्क होंगे 450 प्रकार के मेडिकल टेस्ट - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 13, 2022

मुख्यमंत्री केजरीवाल का नए साल पर बड़ा तोहफा, अब निःशुल्क होंगे 450 प्रकार के मेडिकल टेस्ट

नई दिल्ली (मानवी मीडिया): नए साल पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्लीवासियों को ये बड़ा तोहफा दिया है। दिल्ली में 1 जनवरी 2023 से मोहल्ला क्लीनिकों पर अब आप 450 तरह के मेडिकल टेस्ट फ्री में करा सकेंगे। जी हां, इसके लिए आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस कदम से उन लोगों को मदद मिलेगी, जो निजी स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं का खर्च वहन करने में असमर्थ हैं। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली सरकार अभी 212 चिकित्सा जांच निशुल्क उपलब्ध कराती है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिक में 238 और जांच निशुल्क उपलब्ध कराने के स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

केजरीवाल ने कहा कि सभी को अच्छी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं और शिक्षा मुहैया कराना सरकार का लक्ष्य है चाहे उनकी आर्थिक स्थिति कैसी भी हो। यह सुविधा दिल्ली के लोगों को मिलेगी। उन्होंने ट्वीट किया, सभी को अच्छी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं और शिक्षा मुहैया कराना हमारा मिशन है। चाहे किसी की आर्थिक स्थिति कैसी भी हो। स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं बहुत महंगी हो गई हैं। कई लोग निजी स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं का खर्च वहन नहीं कर सकते हैं। इस कदम से ऐसे सभी लोगों को मदद मिलेगी।

Post Top Ad