छुट्टी वाले दिन कर्मचारी को काम पर नहीं बुला पाएंगे सीनियर्स,लगेगा 1 लाख जुर्माना - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 31, 2022

छुट्टी वाले दिन कर्मचारी को काम पर नहीं बुला पाएंगे सीनियर्स,लगेगा 1 लाख जुर्माना

नई दिल्ली (मानवी मीडिया)-एक कंपनी ने ‘अनप्लग पॉलिसी’ जारी करके कर्मचारियों के लिए अहम फैसला लिया है। फैसला यह है कि अगर छुट्टी के दिन भी कर्मचारियों के पास कंपनी के सीनियर्स या मैनेजर्स का काम करने के लिए कॉल या मैसेज आता है, तो उन पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। जुर्माने की यह रकम एक लाख रुपये हो सकती है।

जिस कंपनी ने ये पालिसी लागू की है उसका नाम ड्रीम 11 है और वह फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है। दरअसल कंपनी का मानना है कि हर कर्मचारी अपनी छुट्टियों को बेहतर ढंग से बिताना चाहता है। अगर हम कर्मचारियों को छुट्टी पर मैसेज या काल करके बुलाते हैं तो हम कर्मचारियों के एंज्वायमेंट में खलल डालेंगे और इसका असर कर्मचारियों की आउटपुट की क्वालिटी पर पड़ेगा। इस पालिसी से स्पष्ट है कि कर्मचारी अपनी छुट्टियों के दौरान खुद को पूरी तरह से कंपनी के काम से अलग रख लें। ड्रीम 11 अनप्लग पॉलिसी की घोषणा करते हुए कंपनी ने अपने लिंक्डइन अकाउंट पर पोस्ट करते हुए बताया कि ड्रीम11 में हम वास्तव में ‘ड्रीमस्टर’ को लॉग ऑफ करते हैं, जो अनप्लग है, और उनसे किसी भी तरह से कंपनी के काम के लिए संपर्क नहीं किया जा सकता है। वो चाहें ईमेल, मैसेज या फिर कॉल ही क्यों ना हो। कंपनी ने कहा, “हम समझते हैं कि अपनो के साथ अच्छा समय बिताने या छुट्टी पर पूरी तरह से आराम करने के बीच डिस्टर्ब करना अच्छा नहीं होता है। इससे जीवन की गुणवत्ता, काम करने में प्रोडक्टिविटी की वृद्धि में काफी सुधार हो सकता है।”

Post Top Ad