लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश कि राजधानी लखनऊ में आज बाबा दीप सिंह फाउंडेशन की तरफ से श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी पर्व के अवसर पर 28 नवंबर को *प्रातः 6:30 से प्रातः 9:30* बजे तक विशेष दीवान का आयोजन *केंद्रीय सिंह सभा गुरुद्वारा आलमबाग* में किया गया
पश्चात अमृतसर से आए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के धर्म प्रचारक ज्ञानी जगजीत सिंह जी ने श्री गुरु तेग बहादुर साहब जी के जीवन पर प्रकाश डाला
फाउंडेशन के संस्थापक मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 6:30 बजे हुई एवं प्रातः 9:00 बजे *श्री गुरु ग्रंथ साहब जी के ऊपर फूलों की वर्षा* की गई
इस अवसर पर गुरुद्वारा आलमबाग के अध्यक्ष निर्मल सिंह के संयोजन में भाई दिलबाग सिंह जी ने शबद कीर्तन एवं नाम सिमरन द्वारा संगतो को निहाल किया
पश्चात अमृतसर से आए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के धर्म प्रचारक ज्ञानी जगजीत सिंह जी ने श्री गुरु तेग बहादुर साहब जी के जीवन पर प्रकाश डाला
इस अवसर पर विशेष रूप जत्थेदार जसबीर सिंह करनवीर सिंह प्रिंस, सिमरजोत सिंह हरजीत सिंह त्रिलोक सिंह एवं गुरुद्वारा साहब के समस्त सदस्य मौजूद थे
Tags:
धर्म