छिबरामऊ बस स्टेशन को आदर्श स्टेशन के रूप में किया गया सौन्दर्यीकरण - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 22, 2022

छिबरामऊ बस स्टेशन को आदर्श स्टेशन के रूप में किया गया सौन्दर्यीकरण

 

लखनऊ: (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक  संजय कुमार ने बताया कि परिवहन मंत्री  दयाशंकर सिंह के दिये गये निर्देशों के क्रम में कायाकल्प योजना के अन्तर्गत प्रदेश के बस स्टेशनों के सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि कायाकल्प योजना के अंतर्गत जनपद इटावा स्थित छिबरामऊ डिपो जो कि बेबर डिपो का एक उप डिपो है, छिबरामऊ बस स्टेशन एवं छिबरामऊ कार्यशाला एक ही जगह स्थापित है। बस स्टेशन छिबरामऊ में 40 यात्रियों के बैठने हेतु पर्याप्त बेंचे उपलब्ध है।

यात्रियों की सुविधाओं के लिये नगर पालिका परिषद की तरफ से महिला एवं पुरूष शौचालय, 06 पंखे, वाटर कूलर (प्योरीफायर सहित), सादे पानी की अलग से व्यवस्था, उच्चकोटि की प्रकाश व्यवस्था, समय सारिणी एवं किराये सूची की फलैक्सी, बुकिंग काउन्टर, पूछताछ काउण्टर, डस्टबिन तथा बसों के आवागमन की सूचना संबंधी उद्घोषणा यंत्र इत्यादि की सुविधा है।

 संजय कुमार ने बताया कि बस स्टेशन भवन में दिव्यांगजन के आवागमन हेतु रैम्प निर्मित कराया गया है। जिला प्रशासन एवं निगम के अधिकारियों के दूरभाष नम्बरों की फलैक्सी लगवायी गयी है। उन्होंने बताया कि बस स्टेशन पर आग से सुरक्षा हेतु अग्निशमन यंत्र भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा बस स्टेशन के सुरक्षा हेतु सी०सी०टी०वी० कैमरे, बस स्टेशन पर अनाधिकृत वाहनें/बाहरी वाहनों की रोकथाम हेतु बैरियर भी लगवाया गया है।

Post Top Ad