अब तक के मुख्य संक्षिप्त समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, November 24, 2022

अब तक के मुख्य संक्षिप्त समाचार


लखनऊ (मानवी मीडिया)➡️लखनऊ- दो पक्षों में मारपीट के दौरान जमकर चले लाठी डंडे , बीच सड़क पर चलता रहा तांडव पुलिस नदारद,फल की खरीदारी को लेकर हुआ दो पक्षों में झगड़ा,मड़ियांव थाना क्षेत्र के घैला चौकी के पास का मामला।

➡️लखनऊ- साउथ सिटी स्थित टेंट हाउस में लगी आग, आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक, दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू, पीजीआई थाना क्षेत्र के साउथ सिटी की घटना।

➡️लखनऊ- यूपी में माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी, अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई, एण्टी माफिया टास्क फोर्स का गठन किया गया, प्रदेश के 62 माफियाओं को चिन्हित किया गया, 12 माफियाओं, 29 सहयोगी अपराधियों पर दोषसिद्ध, दो अपराधियों को फांसी की सजा दी गई , अन्य को उम्रदैक और अर्थदण्ड दिया गया , प्रदेश स्तर पर 62 माफियाओं को चिन्हित किया गया , माफिया एवं उनके गैंग के सदस्य,सहयोगियों पर कार्रवाई, 2524 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति का जब्तीकरण, ध्वस्तीकरण, अवैध कब्जे से अवमुक्त कराया गया, और इस कार्रवाई को आगे भी जारी रखा गया , 197 के विरुद्ध गुण्डा एक्ट, 405 के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट, 16 के विरुद्ध एनएसए, 70 अपराधियों को जिलाबदर, प्रदेश में अब तक मुठभेड़ में 9 अपराधियों की मृत्यु हुई।

➡️गाजियाबाद- सामूहिक विवाह का आयोजन आज, 3 हजार जोड़ों का होगा सामूहिक विवाह, श्रम मंत्री अनिल राजभर होंगे मुख्य अतिथि, सीएम योगी वर्चुअली जोड़ों को देंगे आशीर्वाद, कमला नेहरु नगर मैदान में होगा कार्यक्रम।

➡️रायबरेली- राजकीय कॉलोनी में आवासों की बिजली कटी , सरकारी कर्मचारियों के आवासों की बिजली गुल, बिजली का बिल न जमा होने से काटे कनेक्शन, सैकड़ों आवासों के काटे गए बिजली के कनेक्शन, पावर हाउस में सरकारी कर्मचारियों ने काटा हंगामा, कल सुबह 11 बजे से राजकीय कॉलोनी में बिजली है गुल, बिल जमा होने के बाद कनेक्शन जोड़ने को कहा, शहर कोतवाली के गोराबाजार पावर हाउस का मामला.

➡️सुल्तानपुर- रात में गोवंशों को गाड़ी में लादने का मामला, आरोपी चार बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़, एक बदमाश पैर में गोली लगने हुआ घायल, तीन अन्य बदमाशों को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार, बदमाश के पास से अवैध तमंचा किया बरामद, घायल बदमाश को अस्पताल में कराया गया भर्ती, शिबगढ़ थाना क्षेत्र में हुई बदमाशों से मुठभेड़.

➡️बागपत- पत्नी के साथ मारपीट कर दिया तीन तलाक, दहेज न मिलने पर पत्नी को दिया तीन तलाक, 3 लाख रुपये,बाइक नहीं मिलने पर दिया तलाक, पीड़िता ने तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग, पति समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज, बागपत कोतवाली के केतीपुरा मोहल्ले का मामला।

➡️बांदा- पिता और पुत्रों के बीच जमकर चले लात घूंसे, जमीन के बैनामे को लेकर हुए विवाद में मारपीट , बीच-बचाव करने आई पुलिस के साथ धक्का-मुक्की, पिता बड़े बेटे को पूरी जमीन कर रहा था बैनामा, जानकारी पर अन्य 2 पुत्र मां के साथ पहुंचे तहसील, पिता को ऐसा करने से मना करने पर हुआ विवाद, तहसील परिसर में घंटों चलता रहा हाईवोल्टेज ड्रामा.

➡️रायबरेली- रायबरेली पुलिस की दिखी दरियादिली, सड़क किनारे घायल को कराया भर्ती, इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने पहुंचाया जिला अस्पताल, समय से इलाज होने से बची युवक की जान, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी थी टक्कर, महराजगंज कोतवाली के मिल एरिया बॉर्डर की घटना.

➡️बागपत- खाद्य विभाग की पनीर प्लांट पर छापेमारी, रिफाइंड पाम ऑयल से बनता हुआ मिला पनीर, टीम ने प्लांट से चार नमूने लेकर जांच को भेजे, रिपोर्ट आने पर प्लांट मालिक पर होगी कार्रवाई, सिंघावली अहीर क्षेत्र के चिरचिटा गांव का मामला.

➡️गाजियाबाद- पेट्रोल डलवाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पेट्रोल पंप पर जमकर हुआ तांडव हुई मारपीट, सिहानी गेट के पुराना बस अड्डा के पास की घटना.

➡️सहारनपुर - नशीली दवाइयों के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में कार्रवाई, नगर पुलिस ने 3 नशा तस्करों को किया अरेस्ट , कब्जे से प्रतिबंधित दवाई,इंजेक्शन बरामद किया, दोनों के कब्जे से 55 नशीले इंजेक्शन बरामद.

➡️झांसी- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज झांसी दौरा, योगी प्रबुद्धजनों की जनसभा को करेंगे संबोधित, 327 करोड़ परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास , ADG कानपुर जोन ने पुलिस की टीम के साथ बैठक की।

➡️प्रयागराज- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज प्रयागराज दौरा, 1.50 बजे प्रयागराज के परेड मैदान हेलीपैड पहुंचेंगे , 2 बजे कार्यक्रम स्थल परेड मैदान पहुंचेंगे सीएम योगी, 2 बजे प्रबुद्ध जन सम्मलेन,शिलान्यास, लोकार्पण करेंगे, 3.50 बजे माघ मेला प्राधिकरण कार्यालय पहुंचेंगे सीएम , 4 बजे से ICCC के अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक,माघ मेला, कुंभ मेला 2025 की तैयारियों की करेंगे समीक्षा।

➡️प्रयागराज- आजम खान ने हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका, रामपुर कोर्ट के फैसले के खिलाफ दाखिल की याचिका, सुनाई गई सजा के खिलाफ दाखिल की याचिका, रामपुर कोर्ट के फैसले पर रोक लगाए जाने की गुहार, अगले सप्ताह हाईकोर्ट सुनवाई कर सकता है, हेट स्पीच मामले में रामपुर की कोर्ट ने सुनाई है सजा, कोर्ट ने आजम खान को सुनाई है 3 साल की सजा।

➡️प्रयागराज- शाइन सिटी के भगोड़ा मालिक के खिलाफ केस दर्ज, राशिद नसीम समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज, प्लाट के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी के आरोप में केस, शिवकुटी निवासी सिद्धार्थ सिंह,माधुरी सिंह ने कराया केस, समय सीमा बीतने के बाद दोनों को नहीं मिला प्लॉट, दोनों सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराया मुकदमा।

➡️कानपुर- दबंगों का बीच सड़क जमकर तांडव, बीच सड़क होती रही गुंडई,वीडियो हुआ वायरल , मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस जांच में जुटी , ककवन थाना क्षेत्र का मामला।

➡️बलरामपुर- तेंदुए ने 10 वर्षीय बच्चे को बनाया अपना निवाला,घर से निकले बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ ,गन्ने के खेत में पड़ा मिला बच्चे का शव, गांव वालों के शोर मचाने के बाद भागा तेंदुआ,वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, पचपेड़वा थाना क्षेत्र के मजगवा खुर्द की घटना।

➡️एटा- पुलिस और बदमाशों के बीच के बीच मुठभेड़,मुठभेड़ में 2 बदमाश के पैर में लगी गोली,एक बदमाश फरार,पुलिसकर्मी के भी लगी गोली,गस्त के दौरान पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़,बदमाशों की फायरिंग में एक ,पाही हुआ घायल ,दोनों बदमाशों और सिपाही को कराया गया भर्ती,2 तमंचे,4 खोखा कारतूस,2 जिंदा कारतूस बरामद,3 मोबाइल और एक कार पुलिस ने की बरामद,देहात कोतवाली के झार गोपालपुर के पास मुठभेड़।

➡️आगरा-शाहगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता,24 घंटे में ढाई साल के मासूम को किया बरामद,,अपहरणकर्ता को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार,मथुरा के वृंदावन से बरामद हुआ मासूम मयंक,बच्चे को वृंदावन में ,ड़कर,आगरा आया था अपहरणकर्ता,अपहरणकर्ता की निशादेही पर बरामद हुआ मासूम,शाहगंज पुलिस ने अपह्त बच्चे को किया बरामद।

➡️सुल्तानपुर- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, 3 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो घायल बदमाशों को भेजा जिला अस्पताल, 3 तमंचा, बाइक और 18 हज़ार रुपए बरामद, करीब 10 दिनों पूर्व बदमाशों ने की थी लूट, बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे व्यक्ति को लूटा था, बल्दीराय क्षेत्र के डीह गांव के पास की घटना।

➡️दिल्ली- एमसीडी चुनाव के लिए आज बीजेपी करेगी पदयात्रा,बीजेपी जनसभा,नुक्कड़ सभा और पदयात्राएं करेगी,केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, अनुराग ठाकुर करेंगे प्रचार,कैलाश विजयवर्गीय समेत कई दिग्गज नेताओं का नाम,यूपी से 2 सांसदों का नाम और एक विधायक करेंगे प्रचार,राज्यसभा सांसद अनिल जैन,महेश शर्मा का नाम शामिल,उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी करेंगे प्रचार।

Post Top Ad