रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र लखनऊ में विभिन्न विकास कार्यों का शीघ्र आरंभ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 13, 2022

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र लखनऊ में विभिन्न विकास कार्यों का शीघ्र आरंभ

लखनऊ (मानवी मीडिया)केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह के प्रयासों से लखनऊ में  ब्रह्मोस मिसाइल  इकाई व रक्षा प्रौद्योगिकी और परीक्षण केंद्र की स्थापना की गई थी जिसका निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है। रक्षा मंत्री ओएसडी केपी सिंह व लखनऊ महानगर अध्यक्ष सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा ने निर्माण स्थलों पर पहुंचकर संबंधित अधिकारियों से चल रहे कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त की और कार्य को गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए तीव्र गति से कराए जाने के निर्देश दिए। क्षेत्र में भूमि स्वामित्व को लेकर आ रही समस्याओं का भी डीआरडीओ और संबंधित अधिकारियों के समन्वय से निस्तारण किया गया। ब्रह्मैस् मिसाइल निर्माण इकाई कि लगभग 200 एकड़ भूमि पर बाउंड्री वाल का लगभग 90% कार्य पूरा हो चुका है और शेष कार्य प्रगति पर है।

ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण स्थल कार्य प्रगति के अतिरिक्त के पी सिंह ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लखनऊ संसदीय क्षेत्र में चल रहे अन्य विकास कार्यों और  समस्याओं के निराकरण हेतु लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष इंद्रमणि  त्रिपाठी के साथ बैठक कर विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया और समस्याओं के समाधान के लिए प्रस्तावित कार्य योजनाओं को शीघ्र पूरा करने के लिए आवश्यक निर्णय लिए गए ।

  मुख्य समस्याओं में लखनऊ उत्तर विधानसभा के अंतर्गत फैजुल्लागंज में रह रहे निवासी बरसात में जलभराव व बाढ़ की समस्या से जूझते हैं।  बरसात के दौरान जलभराव के कारण आवागमन लगभग ठप हो जाता है। जलभराव निकासी के उपरांत भी गंदगी के कारण अनेकों बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है, जिस से बचाव के लिए क्षेत्रीय निवासियों ने रक्षा मंत्री से भेंटकर खदरा से सीतापुर हरदोई बाईपास रोड तक गोमती नदी के बाएं किनारे पर बांध  निर्माण कराए जाने के संबंध में मांग की थी जिसके अनुसार  शीघ्र बांध निर्माण कराए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा । 

लखनऊ में निरंतर बढ़ रही आबादी व वाहनों की संख्या के कारण उत्पन्न हो रही जाम की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए दयाल पैराडाइज, हैनिमैन, सीएमएस मनोज पांडे, चंद्रशेखर आजाद आदि कुछ बड़े चौराहों के चौड़ीकरण किए जाने और पत्रकारपुरम चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण के प्रस्ताव को भी शीघ्र अंतरिम रूप दिया जाएगा। लखनऊ के प्रमुख व्यापारिक अमीनाबाद, गणेशगंज, प्रताप मार्केट, पत्रकारपुरम, कपूरथला, राम राम बैंक चौराहा, आलमबाग, केसर बाग और चौक सहित विभिन्न क्षेत्रों में पार्किंग निर्माण के लिए भूमि उपलब्धता के अनुसार शीघ्र व्यवस्था की जाएगी।

 लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित विभिन्न अपार्टमेंट्स में मूलभूत बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था आपूर्ति के निर्णय भी लिया गये।

मालवीय नगर मोती झील में गंदगी और जलकुंभी की सफाई के साथ ही उसके चारों तरफ बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम और टिकैत राव तालाब के इर्द-गिर्द हो रहे अतिक्रमण को शीघ्र हटवा कर तालाब का सौंदर्यीकरण कराए जाने के संबंध में कार्यवाही पर जानकारी प्राप्त की।

 आउटर रिंग रोड मास्टर प्लॉन  पर विस्तृत चर्चा हुई और विभिन्न विकसित कॉलोनियों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराते हुए नगर निगम को हस्तांतरित कराने कराने की कार्यवाही को शीघ्र पूरा किए जाने के संबंध में निर्णय लिए गए।




Post Top Ad