जनसंवाद में केजरीवाल का दावा ; फ्री की बिजली बंद करने की साजिश रच रही भाजपा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 20, 2022

जनसंवाद में केजरीवाल का दावा ; फ्री की बिजली बंद करने की साजिश रच रही भाजपा


दिल्ली (
मानवी मीडिया मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों से कहा कि वे आगामी नगर निगम चुनाव में उन लोगों को वोट न दें जो शहर में विकास और कल्याण कार्य को रोकना चाहते हैं. मध्य दिल्ली के पहाड़गंज में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव प्रचार अभियान में उन्होंने स्कूलों तथा अस्पतालों के निर्माण के साथ ही नि:शुल्क बिजली और पानी उपलब्ध कराने में अपनी सरकार के प्रयासों के बारे में बात की.

बहरहाल, उन्होंने अफसोस जताया कि सरकार शहर में साफ-सफाई में सुधार लाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर पाई. उन्होंने कहा, इसकी जिम्मेदारी दिल्ली नगर निगम की है. केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का जिक्र करते हुए कहा, उन लोगों को वोट मत दीजिए जो दिल्ली में विकास और कल्याण कार्य रोकना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, हमारे कार्यकाल में हमने स्कूलों तथा अस्पतालों में सुधार किया, नि:शुल्क बिजली और पानी उपलब्ध कराया तथा इसके अलावा सीसीटीवी लगवाए और मोहल्ला क्लिनिक बनवाए लेकिन हमें दुख होता है कि हम साफ-सफाई में सुधार लाने के लिए कुछ नहीं कर पाए क्योंकि यह एमसीडी की जिम्मेदारी है. दिल्ली को साफ करने का हमें एक मौका दीजिए. हम नतीजे लाकर देंगे.

दिल्ली में कूड़े का पहाड़ नहीं बनने देंगे

आप प्रमुख ने दिल्ली में कूड़े का पहाड़ न बनने देने का भी वादा किया. उन्होंने दिल्ली सरकार के काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए उपराज्यपाल कार्यालय और भाजपा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, भाजपा ने मेरा काम करने के लिए एलजी साहब को तैनात किया है. उन लोगों को वोट मत दीजिए जो दिल्ली की प्रगति रोकना चाहते हैं.

मुझे ऐसी जीत का स्वाद चखने की आदत

चार दिसंबर को होने वाला एमसीडी चुनाव जीतने का भरोसा जताते हुए केजरीवाल ने कहा, हम एमसीडी चुनावों में जीत दर्ज करेंगे, बस यह देखना चाहते हैं कि हमें कितनी सीट मिलती हैं. आपने विधानसभा चुनाव में मुझे 70 में से 67 सीट दी थीं. मुझे ऐसी जीत का स्वाद चखने की आदत है. मुझे इससे कम कुछ भी नहीं चाहिए. उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा ने दिल्लीवासियों की बिजली की नि:शुल्क आपूर्ति को रोकने की साजिश रची है. केजरीवाल ने कहा, उन्होंने (भाजपा) साजिश रची है लेकिन केजरीवाल उन्हें कामयाब नहीं होने देगा.

Post Top Ad