कांग्रेस नेता नवाब काजिम अली खान ने दिया BJP को समर्थन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 20, 2022

कांग्रेस नेता नवाब काजिम अली खान ने दिया BJP को समर्थन


रामपुर (
मानवी मीडिया उप चुनाव  की घोषणा के बाद एक बार फिर सियासी गलियारों में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गईं हैं. हर तरफ चुनावी चर्चाओं का माहौल है. ऐसे में भले ही कांग्रेस पार्टी  ने रामपुर में हो रहे विधानसभा उपचुनाव के लिए कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है, लेकिन कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खान  आजम खान  के विरोध में उतर कर बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना  को समर्थन देने की बात कर रहे हैं. ऐसे में भले ही कांग्रेस चुनाव नहीं लड़ रही है, लेकिन उनके समर्थकों का समर्थन बीजेपी को मिलने से कहीं ना कहीं बीजेपी प्रत्याशी को बढ़त मिलने के आसार नजर आ रहे हैं. 

हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे नवाब काजिम अली खान उर्फ नवेद मियां रामपुर में 4000 वोटों के अंदर सिमटकर रह गए थे. ऐसे माहौल में अब कांग्रेस नेता के समर्थन के बाद बीजेपी को क्या बढ़त मिल पाएगी, इस पर सभी की निगाहें रहेंगी. हालांकि इस मामले में समाजवादी पार्टी से कोई भी प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है.

क्या कहा नवाब काजिम अली खान ने
नवाब काजिम अली खान उर्फ नवेद मियां ने मीडिया से कहा "समर्थन दिया है क्योंकि मैं समझता हूं सब लोगों को उनका समर्थन करना चाहिए, सही फैसला लेना चाहिए, आज उपचुनाव की परेशानी में जो हम लोग फंस गए हैं, वह आजम की वजह से है. आजम या उनके प्रत्याशी को समर्थन देने का मतलब और मुसीबत को अपने सिर पर लेना है. कोई वजह नहीं है कि उनके प्रत्याशी को मैं समर्थन दूं. उनकी छवि खराब है, पॉलिटिकल ग्राफ खराब है. वे जिसके कैंडिडेट हैं वह सब अपराधी हैं. 

नवेद मियां ने आगे कहा कि, आजम, उनकी पत्नी, उनका बेटा और जल्द ही जो बाकी परिवार के सदस्य हैं उनका भी सबूत आ जाएगा कि वे भी उस गुनाह में शामिल हैं. ऐसे परिवार का साथ तो कोई अंधा भी नहीं दे सकता. मैंने जो फैसला लिया है वह बिल्कुल सही लिया है. आकाश सक्सेना मुझसे मिलने आए थे. हम भी प्रत्याशी रह चुके हैं, सबके घर जाते हैं, सबसे समर्थन की कोशिश करते हैं चाहे वह उनके राजनीतिक साथ के हों चाहे विरोध के हों. हम लोगों ने अपना मन बना लिया था कि हम आकाश सक्सेना का साथ देंगे और उसकी घोषणा कल कर दी.

Post Top Ad