फिरोजाबाद (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश में फिरोज़ाबाद जिले के जसराना इलाके में इलेक्ट्रॉनिक का सामान और फर्नीचर बेचने वाली दुकान तथा उसके ऊपर स्थित मकान में मंगलवार शाम आग लग गई। इस घटना में एक ही परिवार के कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में चार बच्चे भी शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रणविजय सिंह के अनुसार, आग लगने की घटना शाम करीब साढ़े सात बजे हुई और आग ने दुकान के ऊपर बने दुकानदार के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि मकान में फंसे पांच लोगों को निकाल लिया गया था और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि बुरी तरह झुलसने की वजह से उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
सिंह ने कहा, अभी तक यही पता चला है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है। आग लगने के बाद आगरा, थुरा, मैनपुरी और एटा से दमकल की 18 गाड़ियां बुलवाई गई थीं। आग पर पूरी तरह से काबू पाने का प्रयास जारी था।
Tags:
उत्तर प्रदेशः