बाहुबली अतीक अहमद और गैंग की बढ़ी मुश्किलें ; 100 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, November 16, 2022

बाहुबली अतीक अहमद और गैंग की बढ़ी मुश्किलें ; 100 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क


प्रयागराज (मानवी मीडियागुजरात के साबरमती जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके गैंग आईएस 227 के खिलाफ प्रयागराज पुलिस बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है. पुलिस अब अतीक गैंग की 100 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर रही है. दरअसल, प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने जहां अतीक अहमद और उसके गैंग के सदस्यों की अवैध इमारतों पर बुलडोजर चलाकर आर्थिक रूप से कमर तोड़ दी है, वहीं अब प्रयागराज पुलिस इस गैंग की 100 करोड़ से अधिक संपत्ति गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत कुर्क करने की तैयारी कर रही है.

प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने माफियाओं की जिन संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया है, उन सभी को पुलिस अब गैंगस्टर एक्ट में कुर्क करने की तैयारी कर रही है. इसमें अतीक अहमद गैंग की 100 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क करने की तैयारी की जा रही है. इस कार्रवाई के लिए डीएम प्रयागराज संजय खत्री से अनुमति मांगी गई है. ऐसा माना जा रहा है कि डीएम की अनुमति मिलने के बाद यह कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि योगी सरकार ने माफियाओं के खिलाफ ऑपरेशन माफिया चलाया तो प्रयागराज में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ और गैंग के अन्य सदस्यों के खिलाफ कार्यवाही की. इसमें बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद का पुश्तैनी मकान, उसके चकिया स्थित कार्यालय का एक हिस्सा और नवाब युसूफ रोड पर स्थित अवैध कब्जे वाली नजूल की जगह पर बुलडोजर चलाया गया. इसके साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट हनुमान मंदिर के नजदीक स्थित व्यवसायिक भवन पर भी बुलडोजर चला. इसी कड़ी में अतीक अहमद के साढ़ू इमरान के मद्रास होटल पर भी बुलडोजर चला. अतीक अहमद के करीबी के मैक टावर पर कार्रवाई की गई. इसी कड़ी में करोड़ों के कोल्ड स्टोरेज पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. माफिया के खिलाफ कार्रवाई में अतीक अहमद के भाई अशरफ की ससुराल कौशांबी के हटवा में भी पीडीए का बुलडोजर चला था. अब तक प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने प्रयागराज से लेकर कौशांबी तक कुल 58 प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाया है.

अब तक 10 अरब 21 करोड़ 57 लाख की कार्रवाई

बता दें कि बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके गैंग के खिलाफ 2018 में कार्रवाई शुरू हुई थी. अब तक पीडीए ने अतीक गैंग पर 7 अरब 51 करोड़ की चोट की है. गैंगस्टर एक्ट के तहत 2 अरब 70 करोड़ की कार्रवाई की गई है. दोनों को मिलाकर अब तक 10 अरब 21 करोड़ 57 लाख की कार्रवाई की गई है. लेकिन अब पीडीए की बुलडोजर कार्रवाई के बाद पुलिस अपराध से अर्जित अवैध संपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट 14 (1) में कुर्क करने की तैयारी कर रही है.


Post Top Ad