डेंगू के मरीज को प्लाज्मा की जगह चढ़ा दिया मौसमी का जूस - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 21, 2022

डेंगू के मरीज को प्लाज्मा की जगह चढ़ा दिया मौसमी का जूस


प्रयागराज (मानवी मीडिया)  डॉक्टरों की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है, जिसके चलते एक डेंगू मरीज की मौत हो गई। बुधवार (19 अक्टूबर) को एक निजी अस्पताल में एक 32 वर्षीय डेंगू मरीज की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनके मरीज की मौत प्लाजमा या प्लेटलेट्स की बजाए मौसमी के रस का इंजेक्शन लगाने की वजह से हुई है। वहीं इस मामले पर जब प्रयागराज के सीएमओ नानक सरन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय पैनल का गठन किया गया है।

सीएमओ नानक सरन ने आगे बताया, “जांच जारी है, मृतक के परिवार ने कुछ आरोप लगाए हैं। मरीज को तीन यूनिट प्लेटलेट्स दिए जाने तक कोई समस्या नहीं थी। फिर उन्होंने अस्पताल में किसी के माध्यम से कुछ प्लेटलेट यूनिट मंगवाई, जिसके बाद मरीज की हालत बिगड़ गई। अगले दिन रोगी की मृत्यु हो गई।”

जांच होने तक अस्पताल सील किया गया

सीएमओ ने आगे कहा, “परिवार के पास अभी भी चढ़ाई गई प्लेटलेट्स की एक यूनिट बची है। प्लेटलेट्स की आखिरी यूनिट जो परिवार के पास है उसकी जांच की जाएगी। निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार शाम अस्पताल को सील कर दिया गया था। ये जांच खत्म होने तक सील रहेगा।” प्रयागराज के एसएसपी शैलेश पांडे ने कहा, “हम ब्लड और प्लेटलेट्स की अवैध आपूर्ति में शामिल गिरोहों को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले हमने ब्लड और प्लेटलेट्स की अवैध आपूर्ति के आरोप में 12 लोगों को जेल भेजा था।”

मृतक के रिश्तेदार ने बताई पूरी बात

मृतक प्रदीप पांडे के साले सौरभ त्रिपाठी ने बताया, ’14 अक्टूबर को उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्हें प्रयागराज के पीपलगांव इलाके के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। परीक्षण के बाद हमें बताया गया कि उन्हें डेंगू है। 16 अक्टूबर को हमें बताया गया कि उन्हें आठ यूनिट प्लेटलेट्स की जरूरत है। हम परिवार के भीतर से तीन इकाइयों की व्यवस्था करने में कामयाब रहे।”

अस्पताल ने 25 हजार में दिए 5 यूनिट प्लेटलेट्स

सौरभ ने आगे बताया, ‘किसी ने हमसे कहा कि अस्पताल के मालिक का बेटा हमारे लिए प्लेटलेट्स का इंतजाम कर सकता है। हमने उनसे संपर्क किया और उन्हें पांच यूनिट के लिए 25,000 रुपये का भुगतान किया। मेरे जीजा को जब चार यूनिट प्लेटलेट्स दिए गए तो उनकी हालत बिगड़ गई। फिर हम उसे दूसरे निजी अस्पताल ले गए। वहां के डॉक्टरों ने कहा कि शरीर में कुछ खून का थक्का जम गया था और बुधवार को उसकी मौत हो गई।” सौरभ ने आगे बताया,“ यह मौसमी का रस था जो मेरे जीजा जी को प्लेटलेट्स के बजाय दिया गया था। मेरे पास पांचवां पैकेट है जिसमें रस है। मैं इसे संबंधित अधिकारियों को दूंगा।”

Post Top Ad