लखनऊ में सवर्ण एप का हुआ लोकार्पण - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 20, 2022

लखनऊ में सवर्ण एप का हुआ लोकार्पण

लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश कि राजधानी लखनऊ में आज गुरुवार को सवर्ण महासंघ फाउंडेशन द्वारा सवर्ण जोड़ो ऐप का लोकार्पण राष्ट्रीय प्रमुख संरक्षक कैप्टन  एस.के. द्विवेदी सेवानिवृत्त आईएएस एवं  यू.एस. राणा (राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद मंच भारत )के कर कमलों द्वारा लखनऊ में किया गया जिसमें सवर्ण परिवार अपनी समस्याओं को भेजेगा और सवर्ण महासंघ फाउंडेशन द्वारा इसका निदान किया जाएगा आज यह भी घोषणा किया गया कि सवर्ण महासंघ फाउंडेशन अपने स्थापना दिवस दिनांक 11.12. 2022 को सवर्ण शिक्षा ऐप का भी लोकार्पण करेगा जिसमें सवर्ण बच्चों को 9th,10th,12th आईआईटी,यूपीएससी की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी |

यह सवर्ण जोड़ो ऐप स्वर्गीय राजीव गोस्वामी को समर्पित किया जाएगा, इस सवर्ण योद्धा ने आरक्षण के विरोध में अपने जीवन की आहुति देकर मंडल कमीशन के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी | 

संगठन के संस्थापक गजेंद्र मणि त्रिपाठी ने सवर्ण आयोग की मांग करते हुए कहा कि सभी वर्गों के आयोग सरकार द्वारा बनाए गए हैं इसलिए सरकार को यथाशीघ्र सवर्ण आयोग बनाना चाहिए |l

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर ओमप्रकाश सिंह ने कहा की संगठन सवर्ण समाज के आर्थिक उत्थान के लिए सवर्ण आयोग, सवर्ण विकास निधि तथा सवर्ण ई- मार्केट प्लस को स्थापित कर रहा है सरकार जातिय आरक्षण और एससी/एसटी एक्ट को खत्म करें नहीं तो सवर्ण महासंघ फाउंडेशन द्वारा पूरे देश में आंदोलन किया जाएगा|

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश डॉ अवनीश पाठक ने कहा कि संगठन को धरातल पर उतारा जा चुका है अब सवर्ण समाज की आवाज हर परिवार तक पहुंचाया जाएगा और सवर्ण  जोड़ो एप, सवर्ण एजुकेशन ऐप एवं सवर्ण रोजगार ऐप के माध्यम से सवर्ण समाज की हर समस्या का समाधान किया जाएगा इस वार्ता में

 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह,

प्रदेश उपाध्यक्ष अन्ना दुबे,

 प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक सिंह,

प्रदेश महासचिव प्रीतम मिश्रा,

प्रदेश सचिव रवि अवस्थी एवं कई प्रदेशों एवं जिलों के बहुत सारे पदाधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन

 राष्ट्रीय सचिव संगठन 

 जय कुमार सिंह ने किया ||

ओ पी सिंह 

राष्ट्रीय अध्यक्ष 

स्वर्ण महासंघ फाउंडेशन 

भारत

नोट- दीपावली के शुभ अवसर पर अपने व्यवसाय एवं संस्था के विज्ञापन/शुभकामना संदेश हेतु संपर्क करें मो0 98384 76221

Post Top Ad