मऊ ::पंद्रह दिन का दिया अल्टीमेटम , सोलहवें दिन करेंगे बड़ा आंदोलन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 30, 2022

मऊ ::पंद्रह दिन का दिया अल्टीमेटम , सोलहवें दिन करेंगे बड़ा आंदोलन

 मऊ (मानवी मीडिया) - मऊ जिले के कोपागंज ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत कोपागंज से बरलाई मोड़ तक सड़क बुरी तरह छतिग्रस्त होकर गड्ढों में तब्दील हो गयी है। लोगो ने इसकी शिकायत पीडब्ल्यूडी, जिलाधिकारी एवं शासन को भेजकर उक्त सड़क की मरम्मत की गुहार लगाई थी ।क्योंकि लोग उक्त गड्ढों में गिरकर प्रतिदिन चोटिल हो रहे थे कई ने जान भी गवाई , लेकिन आजतक कोई सुनवाई न होने को लेकर शुक्रवार को दोपहर किसान नेता के नेतृत्व में दर्जनो लोगो ने उक्त मार्ग पर खड़े होकर विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए लोगों ने प्रशासन को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है और नारा लगाया कि 15 दिन शासन का 16 वा दिन जनता का ।

लोगों का कहना था कि अगर कोई सुनवाई नहीं हुई तो उक्त मार्ग को अवरुद्ध कर हम सभी धरना पर बैठ जायेगे जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी । बतातें चलें कि मऊ जिले के कोपागंज ब्लाक क्षेत्र के कुर्थीजाफ़रपुर से बरलाई मोड़ तक मार्ग की जगह बड़े बड़े गड्ढे होने से उक्त मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ो गांव के लोगो का आवागमन होता है । अगर किसी के परिवार में कोई बीमार हो जाय तो बीमारी से ज्यादा अधिक पीड़ा उक्त मार्ग बीमार के साथ परिजनों को मिलता है । किसान नेता देवप्रकाश ने कहा कि कई बार लिखित शिकायत उच्चाधिकारियों से किया गया कि उक्त मार्ग की मरम्मत कराई जाय जिससे आवा गमन सुगम हो सके और लोग गड्ढों में गिरकर चोटिल होने से बच सकें । लेकीन आजतक कोई सुनवाई नही हुई आक्रोशित दर्जनो लोग शुक्रवार को दोपहर उक्त मार्ग पर खड़े हो गए और जमकर विभाग के खिलाफ भड़ास निकाली और पत्रक भी दिखाया कि कई बार पत्रक दिया गया लेकिन विभाग के कान पर जू तक नही रेगी । जिलापंचायत सदस्य अखिलेश राजभर के लेटर पैड पर दर्जनो लोगों के हस्ताक्षर युक्त पत्रक जिलाधिकारी को दिया गया । वही मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव,पीडब्ल्यूडी को भी भेजा गया।सभी ने एक स्वर में 15 दिन का समय विभाग को दिया कहा सोलहवाँ दिन जनता का होगा । इस अवसर पर धर्मेंद्र सिंह,रबिन्द्र सिंह,अतुल गुप्ता,ओमप्रकाश गुप्ता,संजय विश्वकर्मा,अल्ताफ प्रधान सहित अनेको लोग मौजूद थे । 

Post Top Ad