सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैये से परेशान वयोवृद्ध पेंशनरों का ईपीएफओ ऑफिस पर प्रदर्शन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 31, 2022

सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैये से परेशान वयोवृद्ध पेंशनरों का ईपीएफओ ऑफिस पर प्रदर्शन

लखनऊ (मानवी मीडिया)।ईपीएस -95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के तत्वाधान में वयोवृद्ध पेंशनरों ने ईपीएफओ कार्यालय पर प्रदर्शन कर आयुक्त  के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया I 

 पिछले 6 वर्षों से पेंशन बढ़ाने एवं मुफ्त चिकित्सा सुविधा की मांग को लेकर पेंशनर जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं और प्रधानमंत्री से लेकर अनेको केंद्रीय मंत्रियों को ज्ञापन दे चुके हैं परंतु सरकार की उपेक्षा पूर्ण नीति और ईपीएफओ की अन्याय पूर्ण कार्रवाई के कारण पेंशनर्स में आक्रोश बढ़ता जा रहा है, विरोधस्वरूप पेंशनरों ने आज जोरदार प्रदर्शन किया जिसमें रोडवेज, आवश्यक वस्तु निगम, पीसी एफ, अपट्रान, सेतु निगम, वन निगम, स्कूटर इंडिया, एफसीआई, एचएएल आदि अनेक संस्थानों के सैकड़ों सेवानिवृत्त पेंशनरों ने ईपीएफओ  शामिल थे I

प्रदर्शन स्थल पर सभा को  के एस तिवारी, राजीव भटनागर,राज शेखर नागर, ashok आरएन द्विवेदी, राजेश तिवारी, पी सी कुरील, अशोक बाजपेई,सतीश अग्निहोत्री,    आरसी मिश्रा ,शमशुल , मंजीत सिंह,  सुभाष चौबे, दिलीप पांडे, विजय सिंह, एसपी अवस्थी, ए पी सिंह, हरिश्चंद्र त्रिपाठी,    गीता वर्मा ,सुनील सोनकर, अखिलेश दयाल आदि अनेक वक्ताओं ने  सम्म्बोधित करते  हुए कहा कि  प्रतिदिन दो सौ पेंशनर्स की मृत्यु हो रही है ,जो जिंदा है उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय है,परन्तु  सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है बार-बार  वादा करने के बाद अभी तक कोई घोषणा नहीं की गईI पेंशनर इसके विरोध में तबतक प्रदर्शन करेंगे  जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती I गुजरात और हिमांचल प्रदेश में चुनावी सभाओं में अपना विरोध प्रकट कर अपनी मांगों को रखेंगे और अगर सरकार ने कोई ठोस निर्णय नहीं लिया तो चुनाव का बहिष्कार करेंगे I


Post Top Ad