छठ पूजा पर रेलवे यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फ़ैसला - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 25, 2022

छठ पूजा पर रेलवे यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फ़ैसला

 

लखनऊ (मानवी मीडिया)छठ पूजा पर रेलवे यात्रियों को राहत के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाने का हुआ फ़ैसला: जानें किन रूटों के लिए है स्पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल।

रेलवे प्रशासन ने त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। दिल्ली, पटना समेत अन्य रूटों पर ट्रेनों का संचालन बढ़ाया गया है। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक, त्योहारों के मद्देनजर 19 ट्रेनों का संचालन किया गया है। जरूरत पड़ने पर कई रूटों पर और ट्रेनों को चलाया जाएगा।

इन रूटों पर चलेंगी ट्रेनें

03257/03258 पटना-आनंद विहार प्रत्येक गुरुवार व रविवार को 13 नवंबर तक

05529/05530 जयनगर-लोकमान्य तिलक प्रत्येक मंगलवार को आठ नवंबर तक

03281/03282 पटना-सिकंदराबाद प्रत्येक गुरुवार को 10 नवंबर तक

05303/05304 गोरखपुर-कोयंबटूर विशेष ट्रेन प्रत्येक शनिवार को पांच नवंबर तक

01025/01026 दादर-बलिया विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को 31 अक्तूबर तक

01027/01028 दादर-गोरखपुर विशेष ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार, रविवार को 30 अक्तूबर तक

02105/02106 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर सुपरफास्ट प्रत्येक बुधवार को 26 अक्तूबर तक

01043/01044 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर सुपरफास्ट प्रत्येक रविवार व गुरुवार को 30 अक्तूबर तक

04066/04065 दिल्ली-पटना विशेष ट्रेन एक दिन के अंतराल पर 29 अक्तूबर तक

04002/04001 आनंद विहार-भागलपुर विशेष ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को 10 नवंबर तक

04076/04075 अमृतसर-पटना विशेष ट्रेन महज 26 अक्तूबर को चलेगी

04145/04146 प्रयागराज-आनंद विहार सुपरफास्ट 26 व 30 अक्तूबर को चलेगी


09097/09098 बांद्रा टर्मिनल-जम्मू तवी एसी सुपरफास्ट 27 अक्तूबर तक

09183/09184 मुम्बई सेंट्रल-बनारस प्रत्येक बुधवार को 30 अक्तूबर तक

09417/09418 अहमदाबाद-पटना विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार को 27 अक्तूबर तक

01663/01664 रानी कमलापति -दानापुर विशेष ट्रेन 26 व 31 अक्तूबर तक

Post Top Ad