AIMIM नेता ने दिया भड़काऊ बयान ; मुसलमानों ने 832 साल की हुक्मरानी, हिंदू हमारे सामने हाथ जोड़कर जी हुजूरी करते थे - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 15, 2022

AIMIM नेता ने दिया भड़काऊ बयान ; मुसलमानों ने 832 साल की हुक्मरानी, हिंदू हमारे सामने हाथ जोड़कर जी हुजूरी करते थे




वाराणसी (
मानवी मीडिया ज्ञानवापी मामले में कोर्ट के फैसले के बाद एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष शौक अली ने भड़काऊ बयानबाजी कर डाली। भड़काऊ बयानबाजी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। संभल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शौक अली ने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा। शौकत अली ने कहा, आज हुकूमत भी उनकी है जज भी उनके हैं और अदालत भी उनकी है। भाजपा जब कमजोर होती है तो मुसलमानों के मजहबी मुद्दे ले आती है। मुस्लिम दो निकाह करते हैं, इज्जत से करते हैं, लेकिन हिंदू एक शादी करते हैं और तीन रखैल रखते हैं, लेकिन किसी को बताते तक नहीं हैं।


उन्होंने आगे कहा, मुसलमानों ने 832 साल तक हुक्मरानी की, तब हिंदू हमारे सामने हाथ जोड़कर जी हुजूरी करते थे। मुस्लिम अकबर ने तुम्हारी बहन जोधावाई से शादी कर मलिका एक हुस्न बनाया था। शौक अली यहीं पर नहीं रुके। मुस्लिमों को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम नेता ने साधु को लेकर भी विवादित बयान दे डाला। शौकत अली ने कहा, अगर अकेले में मुसलमान की शक्ल देख लेंगे तो संडास और पेशाब दोनों निकाल जाएगा। मुस्लिम महिलाओं के हिजाब को लेकर शौकत अली बोले, कौन क्या पहनेगा यह हिंदुत्व से नहीं संविधान से तय होगा। 

ज्ञानवापी मामले पर कोर्ट का फैसला सराहनीय : शौक अली

संभल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान एआईएमआईएम नेता शौकत अली ने ज्ञानवापी मामले में कोर्ट के फैसले की सराहना की। उन्होंने कहा, कोर्ट ने जो फैसला दिया है उसको सभी को मानना होगा। उन्होंने यह भी कहा, 1991 के वरशिप एक्ट में पहले ही तय हो चुका है कि पिछली स्थिति में ही धार्मिक स्थल रहेंगे। ज्ञानवापी की तरह बाबरी मस्जिद में भी पहले चबूतरे पर दावा किया गया था और उसके बाद चोरी से मूर्तियां रख दी गई थीं। 

एआईएमआईएम नेता पर संभल में मुकदमा दर्ज

संभल में मुस्लिम सम्मेलन के दौरान भड़काऊ बयानबाजी करने के मामले में एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने महिलाओं के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी करने को लेकर आईपीसी की धारा 188, 153 और 295ए के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा शौकत अली के खिलाफ डीआईजी से भी शिकायत की गई है।

Post Top Ad