44 दिन में ही लिज ट्रस ने प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 20, 2022

44 दिन में ही लिज ट्रस ने प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली(मानवी मीडिया)- ब्रिटेन में गहराते सियासी संकट के बीच मात्र 44 दिन में ही लिज ट्रस ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। कल ही गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने भी इस्तीफा दिया था।

ऐसे में सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी में एक बार फिर नेतृत्व की दौड़ शुरू होने के आसार हैं। कंजर्वेटिव सांसद साइमन होरे ने शेल गैस की ड्रिलिंग को लेकर गुरुवार को हुए एक सांकेतिक संसदीय वोटिंग के बाद कहा था कि ट्रस सरकार के पास जहाज का रुख मोड़ने के लिए सिर्फ 12 घंटे ही बचे हैं। सुएला ब्रेवरमैन ने प्रवासियों से जुड़े एक सीक्रेट ड्राफ्ट को कानून के खिलाफ जाते हुए अपने एक सहयोगी के साथ शेयर किया था। इसी का खुलासा होने के बाद पीएम लिज ट्रस ने ब्रेवरमैन का इस्तीफा ले लिया। इससे पहले ब्रिटिश वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग को बर्खास्त कर दिया गया था। ऐसे में अब कंजर्वेटिव पार्टी में ऋषि सुनक को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की मांग उठने लगी है।

एक नये सर्वेक्षण में दावा किया गया है कि ब्रिटेन में अगर अभी कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व के लिए चुनाव कराये जाते हैं तो भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक अपनी प्रतिद्वंद्वी और प्रधानमंत्री लिज ट्रस को हरा देंगे। सर्वे में बताया गया है कि सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद लिज ट्रस को चुनने के बाद अपने फैसले पर अफसोस जता रहे हैं। यू-जीओवी के सर्वे में पाया गया है कि अगर सांसदों को फिर से मतदान करने का मौका मिलता है तो पार्टी के 55 प्रतिशत सदस्य अब सुनक को वोट देंगे, जबकि ट्रस को महज 25 प्रतिशत लोग वोट देंगे। इसमें कहा गया है कि वेंस्टमिंस्टर में चल रहे राजनीतिक उथल-पुथल के बीच यह पाया गया है कि कंजरवेटिव पार्टी के सदस्य, लिज ट्रस को नेता चुनने के सितंबर के अपने फैसले को लेकर अफसोस कर रहे हैं।

Post Top Ad