दिवाली से नहीं चलेगा व्हाट्सएप इन मोबाइल्स पर , 24 अक्टूबर से नहीं भेज पाएंगे मैसेज - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 20, 2022

दिवाली से नहीं चलेगा व्हाट्सएप इन मोबाइल्स पर , 24 अक्टूबर से नहीं भेज पाएंगे मैसेज


नई दिल्ली(मानवी मीडिया)- दिवाली के दिन ही, यानी 24 अक्टूबर को पुराने आईओएस और एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को व्हाट्सऐप सपोर्ट नहीं करेगा। लिहाजा ऐसे फोन रखने वालों को व्हाट्सऐप की सर्विस नहीं मिलेगी।

इस फोन पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप

जो भी आईफोन iOS 10 और iOS 11 पर चलते हैं, व्हाट्सऐप उससे अपना सपोर्ट वापस ले रहा है। यानी इस तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम वाले आईफोन पर व्हाट्सऐप काम नहीं करेगा। इसके साथ ही आईफोन 5 और आईफोन 5सी के यूजर भी व्हाट्सऐप की सर्विस नहीं ले पाएंगे। इसके बारे में व्हाट्सऐप ने कहा है कि ऐसे फोन पर उसकी सर्विस इसलिए बंद हो रही है क्योंकि आगे कुछ अपडेट्स आने वाले हैं जो इस तरह के फोन पर काम नहीं करेंगे।

व्हाट्सऐप अभी उसी आईफोन पर चलता है जो आईओएस 12 या उससे नए वर्जन का हो। व्हाट्सऐप अपने यूजर को हमेशा नया वर्जन अपनाने की सलाह देता है ताकि नए फीचर मिल सकें और स्मार्टफोन पर यह ऐप आसानी से चल सके।

इन एंड्रॉयड फोन से हटेगा व्हाट्सऐप

आईफोन की तरह कुछ एंड्रॉयड फोन पर भी व्हाट्सऐप काम नहीं करेगा। कंपनी ने कहा है कि जो एंड्रॉयड फोन 4.1 या उससे पुराने वर्जन पर चल रहे हैं, उनमें व्हाट्सऐप सर्विस का लाभ नहीं मिलेगा। यानी ऐसे फोन से न तो मैसेज भेज पाएंगे और न ही कॉल या वीडियो कॉल कर पाएंगे। इसके लिए यूजर को अपने फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करना होगा। हालांकि यह काम मुश्किल है क्योंकि उससे अच्छा तो नया फोन खरीदने का विकल्प होगा।

व्हाट्सऐप का कहना है कि लोग अब भी कुछ पुराने डिवाइस और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं जिनकी संख्या कम है। इन पुराने फोन में लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट्स नहीं आते। साथ ही, ऐसे फोन अपडेटेड व्हाट्सऐप को सपोर्ट नहीं करते। इसलिए सर्विस बंद की जा रही है। कंपनी ने कहा कि जिस फोन पर व्हाट्सऐप बंद होना होगा, उसके यूजर को समय पर मैसेज भेजा जाएगा। यूजर को रिमाइंड किया जाएगा कि वे अपने फोन को अपग्रेड कर लें ताकि फोन पर चलने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम को व्हाट्सऐप सपोर्ट कर सके। व्हाट्सऐप kaiOS 2.5.0 और उससे नए वर्जन पर काम करता है। इस तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन में जियो फोन और जियो फोन 2 शामिल हैं।

Post Top Ad