17 करोड़ रोजगार की जगह सरकार दे रही युवाओं को 75 हजार की भीख : प्रमोद तिवारी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 22, 2022

17 करोड़ रोजगार की जगह सरकार दे रही युवाओं को 75 हजार की भीख : प्रमोद तिवारी

नई दिल्ली (मानवी मीडिया): केंद्र सरकार द्वारा 10 लाख पदों पर भर्ती के लिए 22 अक्टूबर को रोजगार मेले का शुभारंभ किया जाएगा। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौपेंगे। इस पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार साढ़े आठ साल में 17 करोड़ रोजगार देने की जगह युवाओं को 75 हजार की भीख परोस रही है। रोजगार मेले के तहत देशभर से चयनित युवाओं को भारत सरकार के 38 मंत्रालयों व विभागों में नियुक्त किया जाएगा।

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा करने वाली भारत सरकार दिवाली के त्योहार पर 75 हजार रोजगार देने जा रही है। साढ़े आठ साल में 17 करोड़ रोजगार की जगह युवाओं को 75 हजार की भीख परोसी जा रही है, और यह नौकरी तब देने जा रही है, जब गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव होने जा रहे हैं, जहां भाजपा के लिए खतरा है।

गौरतलब है कि इस अभियान के तहत सरकार 18 महीने में रिक्त पदों को भरेगी। इनमें समूह-ए, समूह-बी (राजपत्रित), समूह-बी (अराजपत्रित) और समूह-सी की नियुक्तियों के साथ ही केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, उपनिरीक्षक, कांस्टेबल, कनिष्ठ लिपिक (एलडीसी), स्टेनो, पीए, आयकर निरीक्षक, रेलवे एमटीएस जैसे पद शामिल हैं।

Post Top Ad