उ0प्र0 में दर्दनाक हादसा, श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 26 लोगों की मौत नाम कि सूची देखें - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 2, 2022

उ0प्र0 में दर्दनाक हादसा, श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 26 लोगों की मौत नाम कि सूची देखें

कानपुर (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित साढ़ थाना क्षेत्र में के पास श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है।

कानपुर: मातम में बदल गई कई परिवारों की खुशियां, चंद्रिका देवी के दर्शन कर  लौट रहे 27 लोगों की मौत 

कानपुर के जिलाधिकारी विशाख जी ने बताया कि घाटमपुर के साढ़ थाना क्षेत्र स्थित कोरथा गांव निवासी एक मुंडन संस्कार में फतेहपुर गए थे। उन्होंने बताया कि ट्राली के नीचे दम घुटने और पानी के अंदर ही अधिकतर लोगों की मौत हो गई है। अभी तक कुल 26 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घाटमपुर सड़क हादसे में हुई लोगों की मौत पर दुख जताया और उनके परिजनों के लिए राहत कोष से मदद दिए जाने की घोषणा की। पीएम राहत कोष से हादसे में मारे गए व्यक्ति के परिजन को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की गई है। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घाटमपुर ट्रैक्टर-ट्राली हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है।

कानपुर उत्तर प्रदेश के कानपुर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी,  हादसे में 26 लोगों की मौत, कई अन्य लोग घायलउन्होंने शोकाकुल परिजनों के प्रति संवदेना व्यक्ति करते हुए हादसे में घायल हुए लोगों के उचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। घायलों को 50 हजार और मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया गया है। साथ ही उन्होंने वरिष्ठ मंत्री राकेश सचान और अजीत पाल को मौके पर जाकर राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।कानपुर सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या पहुंची 25 

सभी मृतकों के नाम 

1 - मिथलेश 50वर्ष , पति रामसजीवन ।

2 - केशकली पति देशराज ।

3 - किरन &/.पिता शिवनारायण।   4 - पारुल पिता रामाधर ।।

 5 - अंजली&/.रामसजीवन 

6 - रामजानकी &/.छिद्दू 

7 - लीलावती पति रामदुलारे 

8 - गुड़िया पति संजय 

9 - तारा देवी पति  टिल्लू 

10 - अनिता देवी पति बीरेंद्र सिंह 11 - सान्वी पिता कल्लू 

12-  शिवम पिता कल्लू

13 - नेहा पिता सुंदरलाल 

14 - मनिसा पिता रामदुलारे 

15- ऊसा पति ब्रजलाल 

16- गीता सिंह पति शंकर सिंह

17 -  रोहित पिता रालदुलारे

18- रवी पिता शिवराम 

19 - जयदेवी पति शिवराम 

20 - मायावती पति रामबाबू

22 सुनीता पिता प्रहलाद 

23 - सिवानी पिता स्व रामखिलावन 

24 - फूलमती पति स्व सियाराम

 25 - रानी पति रामशंकर

Post Top Ad