उ0प्र0 निवासी शहीद सैनिकों के 20 आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर विभिन्न पदों पर की गयी नियुक्तियां - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 20, 2022

उ0प्र0 निवासी शहीद सैनिकों के 20 आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर विभिन्न पदों पर की गयी नियुक्तियां

लखनऊ: (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के मूल निवासी शहीद सैनिकों के 20 आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग उत्तर प्रदेश के जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालयों में रिक्त पदों पर नियुक्तियां प्रदान की गयी हैं। 

यह जानकारी देते हुए निदेशक, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उत्तर प्रदेश ने बताया कि मेरठ के शहीद हवलदार अनिल कुमार तोमर की पत्नी  मीनू, बुलंदशहर के शहीद सिपाही तरुण कुमार की पत्नी  पूजा चौधरी, रामपुर के शहीद हवलदार मुकेश बाबू के पुत्र विमल कुमार, चंदौली के शहीद सूबेदार कुलदीप कुमार की पत्नी ममता देवी, सहारनपुर के शहीद नायक निशांत शर्मा की पत्नी  सोनम, कानपुर नगर के शहीद हवलदार धर्मेंद्र सिंह के पुत्र उत्कर्ष, जनपद अमेठी के शहीद नायक उत्तम सिंह की पत्नी  रागिनी सिंह, मऊ के शहीद हवलदार गणेश यादव की पत्नी तारा देवी, कन्नौज के शहीद नायक गोपाल बाबू की पत्नी आरजू को कनिष्ठ सहायक के पद पर नियुक्ति प्रदान की गयी है। 

इसी प्रकार मुजफ्फरनगर के शहीद सिपाही प्रशांत शर्मा के भाई निशांत शर्मा, जनपद जौनपुर के शहीद सवार जिलाजीत यादव की पत्नी  पूनम देवी, बागपत के शहीद हवलदार पिंकू कुमार की पत्नी कविता देवी, औरैया के शहीद नायक उत्तम कुमार सिंह की पत्नी  सपना, प्रतापगढ़ के शहीद एक्स नायब सूबेदार सुधाकर सिंह के पुत्र उद्देश्य प्रताप सिंह, कानपुर नगर के शहीद वारंट ऑफीसर कपिलेश कुमार मिश्रा की पुत्री कुमारी स्नेहा मिश्रा, मेरठ के शहीद हवलदार राहुल गौरव की पत्नी  सोनिया, बिजनौर के शहीद एम. लांस नायक गजेंद्र सिंह के पुत्र आदित कुमार, रायबरेली के शहीद सूबेदार राम शंकर की पुत्री कुमारी पूनम, शाहजहांपुर के शहीद सिपाही सारज सिंह की पत्नी  रनजीत कौर को कनिष्ठ सहायक के पद पर तथा जनपद जालौन के शहीद हवलदार धर्मपाल सिंह राजपूत की पत्नी  कांति देवी को चपरासी के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है।


Post Top Ad