दहलाने की साजिश नाकाम, डेढ़ किलो RDX और आईईडी बम बरामद - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 12, 2022

दहलाने की साजिश नाकाम, डेढ़ किलो RDX और आईईडी बम बरामद


कैथल (मानवी मीडिया)- हरियाणा के कैथल से बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार कैथल में आरडीएक्‍स और आईईडी बम बरामद हुआ है। जिसके बाद मधुबन से एंटी बम स्‍क्‍वायड की टीम बुलाई गई और बम को डिफ्यूज किया गया।

एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि डेढ किलोग्राम आरडीएक्‍स के अलावा आईईडी बम था। अंबाला एसटीएफ ने कैथल पुलिस को सूचना दी थी कि बम जैसी संदिग्‍ध चीज रखी हुई है। कैथल के गांव तितरम के पास देवबन कैंची चौक पर बम मिलने की सूचना मिली। मौके पर एसपी मकसूद अहमद टीम सहित पहुंचे। कुछ ही देर में अंबाला एसटीएफ की टीम भी पहुंच गई। मौके से बम निरोधक दस्ते को डेढ़ किलो आरडीएक्स मिला। इसके साथ कुछ और उपकरण भी मिले हैं, जिनमें एक बैटरी और तार हैं। एसपी कैथल मकसूद अहमद ने आरडीएक्स होने की पुष्टि की है। यह कुरुक्षेत्र और करनाल में मिले टिफिन बम जैसा ही है।

बताया जा रहा है कि कैंची चौक से ही होकर तीन रास्‍ते जाते हैं। एक रास्‍ता पानीपत, दूसरा जींद और तीसरा कैथल शहर की ओर जाता है। वहीं चौक पर एक सांकेतिक बोर्ड लगा है। इसी बोर्ड के नीचे एक बाक्‍स रखा था। मामले की सूचना डीजीपी को भी दी गई। भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। एसपी मकसूद अहमद ने टीम सहित पहुंचकर तीनों रास्‍तों को सौ मीटर पहले ही सील कर‍ दिया। साथ ही दमकल और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया था। करीब एक घंटे के बाद बम स्‍क्‍वायड की टीम पहुंची थी। वहीं पुलिस कर्मियों ने मिट्टी से भरी बोरियों को संदिग्‍ध बम के आसपास लगाया था।

गौरतलब है कि कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में 4 अगस्‍त को आरडीएक्‍स मिला था। अंबाला एसटीएफ के एसपी सुमित कुमार को इसकी सूचना मिली थी। अंबाला एसटीएफ की टीम ने इनपुट के आधार पर पंजाब के तरनतारण निवासी शमशेर सिंह को गिरफ्तार किया था।

Post Top Ad