सीएम योगी ने अपने राज्‍य मंत्रियों से पूछा- 'किस-किस को नहीं मिला काम ?' जानिए क्‍या मिला जवाब - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 29, 2022

सीएम योगी ने अपने राज्‍य मंत्रियों से पूछा- 'किस-किस को नहीं मिला काम ?' जानिए क्‍या मिला जवाब


लखनऊ: (मानवी मीडियाउत्तर प्रदेश योगी सरकार की राज्यमंत्रियों की बैठक इस बार बेहतर रही। ऐसा इसलिए भी कहा जा सकता है कि जुलाई में हुई पिछली कैबिनेट बैठक से ठीक पहले सरकार विवादों में घिर गई थी। योगी सरकार में राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने जुलाई में दलित होने और काम न मिलने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया था। दिनेश खटीक ने अपना इस्तीफा सीधे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भेजा था। अब राज्यमंत्रियों की हाल में हुई बैठक के बाद खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी के सतुंष्ट होने और काम मिलने का सीधा सवाल किया। इस पर उन्हें एक सुर में हां में जवाब मिला। माना जा रहा है कि इससे दिल्ली हाईकमान को भी अच्छा संदेश जाएगा।

राज्यमंत्रियों की बैठक में बुधवार को सीएम योगी ने पहला सवाल किया कि किस-किस को काम नहीं मिला। सभी राज्यमंत्रियों ने एक स्वर में जवाब दिया कि उन्हें काम मिल गया है। करीब एक घंटे तक चली बैठक में सभी राज्यमंत्री अपने कैबिनेट मंत्री और विभागीय अफसरों से संतुष्ट नजर आए। मुख्यमंत्री योगी ने राज्यमंत्रियों से कहा कि विभागीय कामकाज को लेकर अधिकारियों पर भी नजर रखें। समय-समय पर कामकाज के लिए अधिकारियों को निर्देशित करें। यदि फिर भी कोई अधिकारी काम न करे तो उसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को दें। सीएम ने कहा कि खुशी है कि किसी राज्य मंत्री ने अपने अफसरों को बदलने के लिए नहीं कहा।

पिछली गलतियों से लिया गया सबक
जुलाई में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक से पहले जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस्‍तीफा सौंपते हुए विभाग के अफसरों पर कई बड़े आरोप लगाए थे। उन्होंने अपने पत्र में सीधे लिखा था कि मंत्री पद की शपथ लेने के 100 दिन बाद भी विभाग में काम का बंटवारा नहीं हो पाया है। इसके बाद खटीक ने दिल्‍ली में बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा और फिर लखनऊ में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात भी की थी। हालांकि इस मामले के तीन-चार दिन के अंदर ही दिनेश खटीक को काम आवंटित कर दिया गया था। इसके बावजूद पिछली कैबिनेट बैठक काफी चर्चा में रही। इसी को देखते हुए संभवता इस बार सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद सबसे फीड बैक लिया।

Post Top Ad