ज्ञानवापी परिसर में हिंदुओं के प्रवेश पर रोक की मांग - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 14, 2022

ज्ञानवापी परिसर में हिंदुओं के प्रवेश पर रोक की मांग


वाराणसी 
(मानवी मीडियाज्ञानवापी परिसर में नमाज व उर्स करने, पूरा परिसर मुस्लिम पक्ष को सौंपने और हिंदुओं के प्रवेश पर रोक की मांग लेकर दायर याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई। सिविल जज फास्ट ट्रैक कोर्ट (सीनियर डिवीजन) महेंद्र नाथ पांडेय की अदालत में ये याचिका लोहता के मुख्तार अहमद समेत पांच लोगों ने दाखिल की है।

इस मामले में हिंदू पक्ष की तरफ से रंजना अग्निहोत्री, रमेश उपाध्याय समेत कई को ऑर्डर 1 रूल 10 के तहत पक्षकार बनाने के लिए दिए गए आवेदन पर सुनवाई के लिए तीन अक्तूबर की तिथि नियत कर दी। महत्वपूर्ण यह कि एक नाबालिग रामेश्वर उपाध्याय ने भी हिंदू पक्षकार बनने की अर्जी दी है। अदालत में आशीष तिवारी,आशीष शुक्ल,पवन पाठक,सतीश अग्रहरि,सत्यप्रकाश श्रीवास्तव व उनकी पत्नी सुनीता श्रीवास्तव ने पक्षकार बनने का आवेदन दिया है।

मुख्तार अहमद समेत अन्य की ओर से दाखिल याचिका में ज्ञानवापी में नमाज व उर्स करने, पूरा परिसर मुस्लिम पक्ष को सौंपने और हिंदुओं के प्रवेश पर रोक की मांग की गई है। 

Post Top Ad