तकनीकी व रोज़गार परक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए टीसीएस से हुआ अनुबंध - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 5, 2022

तकनीकी व रोज़गार परक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए टीसीएस से हुआ अनुबंध

लखनऊ: (
मानवी मीडिया)बाबा साहब के अवसर की समानता के मूल मंत्र को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार निर्बल वर्ग के बच्चों को बेहतर आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के लिए लगातार कार्य कर रही है। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आश्रम पद्धति विद्यालय (एटीएस) के शिक्षकों एवं बच्चों के लिए इस वर्ष का शिक्षक दिवस कुछ ख़ास रहा। छत्रपति साहू जी महाराज शोध संस्थान, भागीदारी भवन में 10वीं व 12वीं में अच्छे रिज़ल्ट देने वाले एटीएस के 35 शिक्षकों को पहली बार समाज कल्याण विभाग के मंत्री श्री असीम अरुण द्वारा सम्मानित किया गया। एटीएस के बच्चों को तकनीकी व रोज़गार परक शिक्षा कैसे प्रदान की जाए, इसके लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का समाज कल्याण विभाग के साथ तीन वर्ष का अनुबंध हुआ। टीसीएस द्वारा अभी 10 एटीएस के 30 शिक्षकों को कंप्यूटशेनल थिंकिंग ( जटिल समस्याओं को सरल रूप में रूपांतरित कर समाधान करना) का प्रशिक्षण प्रदान कर मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार किया गया है। इस मौक़े पर समाज कल्याण राज्य मंत्री श्री संजीव गोंड़ भी उपस्थित रहे

 *तकनीकी व रोज़गार परक शिक्षा से निखरेगी प्रतिभा* 

कंप्यूटशेनल थिंकिंग  के माध्यम से एटीएस के बच्चों को बताया जाएगा कि कैसे जटिल सवालों को आसानी से हल किया जाए। टीसीएस द्वारा आश्रम पद्धति विद्यालयों के छात्र-छात्राओं व अध्यापकों के शैक्षणिक उन्नयन व कौशल विकास के लिए lignite My Future व goIT आदि कार्यक्रमों के संचालन हेतु समाज कल्याण विभाग के साथ तीन वर्षीय अनुबंध प्रस्ताव भी किया गया है। टीसीएस के सहयोग से बच्चों को उनकी अभिरुचि के आधार पर रोज़गार परक शिक्षा प्रदान की गाएगी। 

 *वेब साइट व हेल्प लाइन का हुआ उद्घाटन

कार्यक्रम में समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री असीम अरुण द्वारा राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों के लिए वेब साइट www.ats.upsdc.gov.in और हेल्प लाइन नम्बर 9621650062 का उद्घाटन किया गया। वेब साइट पर समस्त 94 विद्यालयों से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध होगी। इस पर समस्त आवासीय व शैक्षणिक सुविधाओं की जानकारी के साथ प्रवेश सम्बन्धी सम्पूर्ण जानकारी होगी। वेब साइट पर समस्त विद्यालयों के प्रभारी/प्रधानाचार्य के सम्पर्क नम्बर व मेस आदि की भी जानकारी उपलब्ध होगी। निदेशालय स्तर पर शुरू हुए हेल्प लाइन नम्बर पर अभिभावक, विद्यार्थी और शिक्षक अपनी समस्याएँ बता कर निराकरण करवा सकते हैं। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के सचिव श्री समीर वर्मा, टीसीएस के प्रतिनिधि श्री रवि कोहली सहित विभाग के कई अधिकारी उपस्थित रहे। 

 *बयान* :

एटीएस की आधारभूत संरचना जैसे भवन, स्मार्ट क्लास, रहने-खाने की व्यवस्था, हॉस्टल आदि को कैसे और बेहतर किया जाए, इस पर कार्य शुरू हो गया है। विद्यालयों के गुणवत्ता नियंत्रण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। नियमों से आगे चल कर नवाचार विकसित करने वाले समूह की तरह हमें कार्य करना होगा।

                -

Post Top Ad