उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 17, 2022

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य

 लखनऊ (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य का विवरण 

01. *यूपी एसटीएफ़:* एसटीएफ फील्ड इकाई मेरठ द्वारा *एफ़०बी०आई०(फेडरल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन यूएसए की जांच एजेंसी का वांछित संयुक्त राज्य अमेरिका में सेक्शुअल असाल्ट में वांछित  संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा इंटरपोल के माध्यम से गिरफ्तार करने के अनुरोध पर अमेरिकी नागरिक अभियुक्त* रत्नेश भूटानी पुत्र हरप्रसाद भूटानी निवासी न्यू भूटानी एजेंसी भूटानी बिल्डिंग गोविंदपुरी थाना मोदीनगर ग़ाज़ियाबाद को केनरा बैंक परिसर रीजनल कार्यालय आगरा थाना हरीपर्वत आगरा से  *गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है .*

02 *जनपद मेरठ:* थाना मुंडाली क्षेत्रान्तर्गत नगलामल गांव में *दिनांक: 29/30.08.2022 की रात्रि शस्त्रों के बल पर हुई डकैती का  सफल अनावरण डकैती/हत्या के 03 शातिर अभियुक्तगण-* पुष्पेंद्र , प्रीतम निवासीगण जनपद हापुड़ व नरेंद्र निवासी मसूरी जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.*अभियुक्तगण के कब्जे से  10,490 ₹ 65.220 ग्राम सोने के व 754.100 ग्राम चांदी के जेवरात  02 तमंचा कारतूस 01 चाकू बरामद किया गया है.

03.*जनपद मुजफ्फरनगर:* थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कुंगर पट्टी शामली रोड चौराहे से *02 शातिर चोर अभियुक्त गण*  फरदीन , मोहम्मद अल्ताफ निवासीगण खालसा पट्टी सुजडू थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.*अभियुक्तगण के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात कीमत  05 लाख ₹ 01 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.*

04.*जनपद ग़ाज़ियाबाद:* थाना टीला मोड़ व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर हिंडन नदी पुल के पास चेकिंग के दौरान *05 शातिर मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तगण* नसीम उर्फ चाँदी , फ़रमान ,अफजाल ,मेहताब , व मोंटी को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है. *अभियुक्तगण के क़ब्ज़े से 01 कुंतल 20 कि.ग्रा.गांजा 04 मोबाइल फ़ोन 03 कारें बरामद किया गया है.*

05.*जनपद शाहजहाँपुर:* थाना सदर बाज़ार पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ओसीएफ मंदिर जाने वाले रास्ते पर *पुलिस मुठभेड़ में टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर लुटेरा  सहित 04 शातिर अपराधी अभियुक्तगण* इमरान उर्फ़ डेविड पुत्र इम्तियाज खान निवासी जलाल नगर थाना सदर बाजार *गोली लगने से घायल होकर* साथियों मोहम्मद आमिर , वसीम अहमद व अतुल शर्मा उर्फ़ शानू शर्मा निवासीगण जनपद शाहजहांपुर सहित को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है.*अभियुक्तगण  के क़ब्ज़े से 03 तमंचा कारतूस 01 चाक़ू 02 मोटरसाइकिल बरामद किया है. अभियुक्त इमरान उर्फ डेविड के विरुद्ध 20 मुकदमे दर्ज हैं.*

06.*जनपद हरदोई:* थाना कछौना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर हरदोई -लखनऊ रोड कामीपुरा मोड़ से *गैंगस्टर का 01 वांछित 10,000 ₹ इनामियां अभियुक्त* रोहित उर्फ़ सनी पुत्र स्वर्गीय रामू निवासी ओमपुरी थाना कोतवाली देहात हरदोई को *गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है.*

07.*जनपद उन्नाव:* थाना अजगैन पुलिस द्वारा फ़िरोज़ाबाद तिराहे से मुखबिर की सूचना पर *चोरी में वांछित 15,000 ₹ इनामियां अभियुक्त* ओमप्रकाश उर्फ़ बौना पुत्र मोती लोध निवासी  बाराबुजुर्ग थाना अजगैन उन्नाव को *गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है.*

08.*जनपद कुशीनगर:* थाना कोतवाली पडरौना व साइबर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा *विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर अवैध रुप से धन अर्जित करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश 06 शातिर ठग अभियुक्तगण* अमजद करीम,अशरफ, राजेश कुमार शाह, सोनू आलम उर्फ शाहबाज आलम ,आशिक अंसारी व कलामुद्दीन अंसारी निवासीगण जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.*अभियुक्तगण के कब्जे से नगद 3,50,000 ₹  27 पासपोर्ट, 02 लग्जरी वाहन 09 मोबाईल फोन  41 मुहरें  03 कम्प्यूटर 03 प्रिंटर 01 स्केनर 34 वीजा प्रिंटेड 52 आफर लेटर 62 मेडिकल फिटनेस कागज 100 अनुभव प्रमाण पत्र 08 एयर टिकट 62 रिज्यूम बायोडाटा 26 नौकरी आवेदन पत्र 08 अप्वाइंटमेंट लेटर 02 टेक्निकल इंस्टीट्यूट सर्टिफिकेट 14 रसीद बुकें बरामद किया गया है.*

09.*जनपद प्रयागराज* थाना शिवकुटी पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा  *कुख्यात हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर अभियुक्त* धीरज गुप्ता पुत्र श्री हरीश चंद्र गुप्ता निवासी म.नं.614 पुराना कटरा थाना कर्नलगंज जनपद प्रयागराज द्वारा *अपराधिक कृत्यों द्वारा  अवैध धन से अर्जित अपनी पत्नी रिंकू सिंह के नाम से बनायी गयी मोहल्ला कटरा स्थित  संपत्ति मकान क़ीमत 01 करोड़ की अचल संपत्ति  धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है .*

10.*जनपद कौशाम्बी:* थाना कोखराज पर दर्ज *वर्ष 2018 में दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के मुकदमे* में *थाना कोखराज पुलिस व मॉनिटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप माननीय न्यायालय ADJ -9 जनपद कौशांबी द्वारा अभियुक्त* ताराचंद रैदास को *दोषसिद्ध पाए जाने पर 07 वर्ष के सश्रम कारावास व 40,000 ₹ के अर्थदंड की सज़ा सुनाई गयी हैं.*

11.*जनपद बलिया:* थाना रेवती पर दर्ज *दहेज हत्या के मुकदमे* में  *मॉनिटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के परिणाम स्वरूप माननीय न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम  जनपद बलिया द्वारा अभियुक्त* सुनील व 02 सह अभियुक्तागण  को  *दोष सिद्ध पाए जाने पर 07-07 वर्ष के कारावास 15,000-15,000 ₹ के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई है.*

Post Top Ad