अरुणाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया जवान
पुलिस को सीजेएम बोडाली ने आरोपी को मोहाली कोर्ट में पेश करने के लिए ट्रांजिट रिमांड दे दी। जिसके बाद उसे मोहाली लाया गया है। डीजीपी ने ट्वीट करते हुए कहा कि सेना, असम और अरुणाचल पुलिस के सहयोग से चंडीगढ़ विश्वविद्यालय मामले में एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। अरुणाचल प्रदेश के सेला के पास से आरोपी सेना के जवान संजीव को गिरफ्तार किया गया है।
अब तक तीन आरोपी हो चुके है गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस आरोपी छात्रा समेत तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस को तीनों आरोपियों यानी एमबीए की छात्रा, उसका बॉयफ्रेंड सनी मेहता और उसका दोस्त रंकज वर्मा से शुरुआती पूछताछ में कई तथ्य हाथ लगे हैं। जिसके आधार पर पुलिस आगे की जांच में जुटी है।
बता दें कि यूनिवर्सिटी की छात्रा पर गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम से अन्य लड़कियों के वीडियो बनाने का आरोप है। इन वीडियो को वह अपने दो दोस्तों के साथ शेयर करती थी। यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में एक दिन जब वह अन्य छात्रों का वीडियो बना रही थी, तो उसे 6 लड़कियों ने ऐसा करते देख लिया था। जिसके बाद यूनिवर्सिटी में जमकर बवाल भी हुआ। वहीं, एसआईटी में शामिल टीम के सदस्यों का कहना है कि जल्दी ही मीडिया से इस बारे में बातचीत की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।