उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 28, 2022

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य

 

लखनऊ (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य का विवरण 

 01.*जनपद हापुड़:* थाना धौलाना पुलिस द्वारा गालंद नहर पटरी के पास *पुलिस मुठभेड़ में 01शातिर लुटेरा अभियुक्त* वसीम पुत्र फुरकान निवासी मोहम्मद मुग़ल गार्डन क़स्बा व थाना मंसूरी जनपद गाज़ियाबाद  *गोली लगने से घायल होकर* गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है.*अभियुक्त के क़ब्ज़े से 01 तमंचा कारतूस 01 मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

02.*जनपद मुज़फ़्फ़रनगर:* थाना भौराकलां पुलिस द्वारा सिसौली से सद्गुरुदिन नगर जाने वाली रोड पर *पुलिस मुठभेड़ में 02 वांछित शातिर चोर अभियुक्तगण-* अलीजान पुत्र यामीन निवासी महमदपुर थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ  *गोली लगने से घायल होकर* साथी  शकील उर्फ़ काला पुत्र ज़मील निवासी उपरोक्त को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है.*अभियुक्तगण के क़ब्ज़े से 02 तमंचा कारतूस 01 ट्रांसफॉर्मर 40 किलो ट्रांसफॉर्मर पत्तियां तथा ट्रांसफॉर्मर खोलने व काटने के उपकरण 01 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.*

03.*जनपद अंबेडकरनगर:* थाना जैतपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान *पुलिस मुठभेड़ में 01 वांछित 25,000 ₹ इनामियां गौ तस्कर अभियुक्त-* एकलाख अहमद पुत्र रईस अहमद निवासी नागपुर थाना जलालपुर जनपद अंबेडकरनगर *गोली लगने से घायल होकर* भुजकी मोड़ के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.*अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा कारतूस व 01मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.*

04.*जनपद श्रावस्ती:* थाना मल्लीपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर जनता इंटर कॉलेज ख़रग़ौरा चौराहा से *गैंगस्टर एक्ट में  वांछित 25-25,000 ₹ इनामियां  02 शातिर गांजा तस्कर अभियुक्त:* रूदल यादव व तारकेश्वर निवासी थाना सलेमपुर जनपद देवरिया को *गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है.*

05.*जनपद रायबरेली:* थाना ऊंचाहार पुलिस द्वारा *25,000 ₹  इनामियां गौकशी में वांछित अभियुक्त* विजय कुमार उर्फ़ अजय पुत्र राम दुलार निवासी फ़तेहपुर थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज को *गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

06.*जनपद बदायूं:* थाना वजीरगंज  पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आँवला रोड माँ रसोई ढाबा के पास *अंतर्जनपदीय 01 मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्त* मोरपाल पुत्र रूपचंद्र मौर्य निवासी धर्मपुर थाना बिसौली जनपद बदायूं को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है.*अभियुक्त के क़ब्ज़े से 01 किलो 250 ग्राम अफ़ीम क़ीमत 25 लाख रुपया की  बरामद किया गया है.*

07.*जनपद अयोध्या:* थाना बीकापुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना *03 शातिर लुटेरे अभियुक्तगण-* कमलेश यादव व प्रमोद यादव निवासीगण थानाक्षेत्र बीकापुर व राम सुमिरन वर्मा निवासी थानाक्षेत्र पूरा कलंदर जनपद अयोध्या को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है.*अभियुक्तगण के  कब्जे से 01 ट्रक सरिया 16 टन 01 बुलेरो 01 रिपीटर व नगद 1830 ₹  बरामद किया गया है.*

08.*जनपद हरदोई:* थाना संडीला व कछौना एवं एसओजी/स्वॉट व IG रेंज सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर  गढ़ी कमालपुर के पास से *03 शातिर लुटेरे अभियुक्तगण-* संतोष पुत्र रमेश तिवारी निवासी हीरापुर थाना मछरेटा जनपद सीतापुर , कल्लू पुत्र शब्बीर निवासी बकइया थाना सकरन  जनपद सीतापुर व मंगतराम पुत्र काशी निवासी चेतरा थाना कछौना जनपद हरदोई को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है.*अभियुक्तगण के क़ब्ज़े से लूट के नगद 52,900 ₹ 02 तमंचा कारतूस 01 मोटरसाइकिल 01 पिट्ठू बैग 01 लेडीज़ बैग बरामद किया गया है.*

09.*जनपद कन्नौज:* थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा  काली नदी के किनारे  रामस्वरूप पुरवा से मुखबिर की सूचना पर *अवैध शस्त्र  फैक्ट्री सहित 01 अभियुक्त* पराग पुत्र मिश्री लाल निवासी चिंतामणी थाना व जिला कन्नौज को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है.*अभियुक्त के क़ब्ज़े से 04 तमंचा व कारतूस 02 राइफ़ल तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किया गया है.*

10.*जनपद बिजनौर:* थाना नजीबाबाद *वर्ष 2020 में दर्ज दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के मुकदमें में मॉनीटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश /विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट  जनपद बिजनौर द्वारा अभियुक्त* सोनू पुत्र सतीश निवासी ग्राम मनोहर वाला थाना नजीबाबाद  जनपद बिजनौर को  *दोषसिद्ध पाए जाने पर 20 वर्ष सश्रम कारावास व 20,000 ₹  के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई है.*

11.*जनपद मुजफ्फरनगर:* थाना कोतवाली नगर पर दर्ज *दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के मुकदमे में मॉनिटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा अभियुक्त* सूरज पुत्र ओमप्रकाश निवासी फूल वाली गली थाना नंद नगरी ज्योति नगर दिल्ली को *दोष सिद्ध पाए जाने पर 20 वर्ष का सश्रम कारावास व 28,000 ₹ के अर्थदंड की सजा सुनाई गई है.*

12.*जनपद एटा:* थाना राजा का रामपुर पर  दर्ज *वर्ष 2018 में दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट के मुकदमे में मॉनिटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप माननीय न्यायालय स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट जनपद एटा* द्वारा  *अभियुक्त* राहुल पुत्र बंशीधर निवासी बिलसडपुरवा थाना राजा का रामपुर जनपद एटा को *दोष सिद्ध पाए जाने पर 14 वर्ष के सश्रम कारावास व 01 लाख 30,000 ₹ के अर्थदंड की सजा सुनाई गई है.*

Post Top Ad