आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 2 सड़क हादसे, चकनाचूर हुई स्‍लीपर बस - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 21, 2022

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 2 सड़क हादसे, चकनाचूर हुई स्‍लीपर बस


इटावा: (
मानवी मीडिया आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार की देर रात दो सड़क हादसे हुए। पहली दुर्घटना रात करीब 1 बजे का बताया गया है। स्लीपर बस 50 सवारियों को लेकर सुलतानपुर से दिल्ली जा रही थी। इसी दौरान इटावा के थाना ऊसराहार क्षेत्र में तेज रफ्तार स्लीपर बस आगे चल रहे कंटेनर से जा टकराई। हादसे में बस का आगे का हिस्सा पूरी तरीके से चकनाचूर हो गया, वहीं बस में बैठी 49 सवारियां आंशिक रूप से घायल हो गईं। वहीं एक यात्री 35 वर्षीय प्रीतम सिंह निवासी उत्तम नगर, दिल्ली को गंभीर हालत में सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया गया।

दूसरी घटना रात करीबन 2 बजे की है। बस्ती से राजस्थान के सीकर जा रही एक मारुति ईको कार चालक को झपकी आने के कारण हादसा हो गया। कार लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार सवार 40 वर्षीय मुनेश कुमार, 52 वर्षीय किशन सिंह, 50 वर्षीय महेंद्र सिंह निवासी राजस्थान घायल हो गए। सभी को सैफई पीजीआई भर्ती कराया गया है।

उसराहार थाना प्रभारी गंगादास गौतम ने बताया कि हादसे की सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया। एक्सप्रेस वे पर क्षतिग्रस्त गाड़ियों को क्रेन की मदद से हटाकर रास्ते को सुचारू किया गया। क्षतिग्रस्त स्लीपर बस को चौपला टोल प्लाजा के पास पार्किंग यार्ड में खड़ा किया गया, वही मारुति ईको कार को क्रेन से उठाकर एक्सप्रेस वे पर बनी कुदरैल चौकी में पहुंचाया गया।

Post Top Ad