कच्चे तेल में गिरावट के बीच जारी हो गए पेट्रोल-डीजल के नए रेट - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 10, 2022

कच्चे तेल में गिरावट के बीच जारी हो गए पेट्रोल-डीजल के नए रेट


नई दिल्ली: (
मानवी मीडियादेश में आज बुधवार, 10 अगस्त, 2022 को ईंधन तेल के खुदरा रेट जारी हो चुके हैं. आज भी दाम पहले की तरह स्थिर बने हुए हैं. कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव के बीच पिछले चार महीनों से देश में सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों के रोजाना संसोधन में तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. ब्रेंट क्रूड 100 डॉलर से नीचे आ चुका है. इधर, देश के कई शहरों में पेट्रोल अभी भी 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, पटना, जयपुर जैसे कई शहर हैं, जहां पेट्रोल 100 के ऊपर है. 


अगर आज कच्चे तेल के दामों की बात करें तो बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग प्रभावित होने के चलते ब्रेंट क्रूड के दामों में गिरावट दिखी. ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 6 सेंट्स गिरकर 96.25 डॉलर प्रति बैरल चल रहाथा. U.S. WTI क्रूड फ्यूचर 16 सेंट्स गिरकर 90.34 डॉलर प्रति बैरल पर था.


देश के कुछ प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का खुदरा मूल्य कुछ ऐसे चल रहा है.

शहरपेट्रोलडीज़ल
दिल्ली96.7289.62
कोलकाता106.0392.76
मुंबई106.3594.28
चेन्नई102.6394.24
नोएडा96.7989.96
लखनऊ96.7989.76
पटना107.2494.04
जयपुर108.4893.72

Post Top Ad