वीजा धारक भी कर सकते हैं उमराह, सऊदी अरब के फैसले से मुस्लिमों में खुशी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 15, 2022

वीजा धारक भी कर सकते हैं उमराह, सऊदी अरब के फैसले से मुस्लिमों में खुशी


(मानवी मीडियाधार्मिक उद्देश्य से जाने वाले मुस्लिमों के लिए सऊदी अरब ने बड़ी राहत दी है। हज और उमराह मंत्रालय ने घोषणा करते हुए कहा कि जिन लोगों ने पर्यटक वीजा (टूरिस्ट वीजा) और वाणिज्यिक वीजा (कॉमर्शियल वीजा) लिया है, उन्हें अब सऊदी अरब में रहने के दौरान उमराह तीर्थ यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। यह सुविधा दुनिया भर के 49 देशों के नागरिकों के लिए उपलब्ध है। अगर किसी को उमराह करना है तो उसे पहले Eatmarna ऐप के जरिए अपॉइंटमेंट बुक करानी होगी। 

सऊदी गजट ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि लोग 'विजिट सऊदी अरब' पोर्टल के माध्यम से अपना वीजा ऑनलाइन हासिल कर सकते हैं या सऊदी हवाईअड्डों पर तुरंत पहुंचने पर अपना वीजा ले सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि चाहे कोई टूरिस्ट वीजा से आया हो या बिजनेस वीजा से, अब सभी तरह के वीजा पर उमरा करने की अनुमति दे दी गई है। इससे पहले उमराह के लिए स्पेशल वीजा लेना पड़ता था। इसमें कम से कम एक महीने समय लग जाता था। 

इस साल नए उमराह सीजन के दौरान सऊदी ने ये घोषणा की है। इसका उद्देश्य दुनिया भर में मुसलमानों की सबसे बड़ी संख्या के लिए स्वतंत्र रूप से और आसानी से उमराह करने का रास्ता खोलना है। मंत्रालय ने कहा कि जो लोग उमराह करने के योग्य हैं, उनमें यूएस, यूके और शेंगेन वीजा धारक भी शामिल हैं। सऊदी अरब के इस फैसले का उद्देश्य 'सऊदी मिशन 2030' को आगे बढ़ाना है। इसके मुताबिक हर साल 3 करोड़ लोगों को उमराह कराना है। 


Post Top Ad